पल्लवी पटेल ने सदन का किया बहिष्कार, सरकार के विरोध में कर रहीं धरना प्रदर्शन 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज (16 दिसंबर) को शुरू हुआ। सदन शुरू होते ही संभल हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी विधायक वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। यह देखकर विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना ने प्रश्‍नकाल को स्‍थगित कर दिया।

सतीश महाना ने नहीं दी बोलने की अनुमति

ऐसे में सपा विधायक पल्‍लवी पटेल को जब बोलने का मौका नहीं मिला तो वह सदन से बाहर चली गईं और विधानसभा परिसर में सरकार के विरोध में धरने पर बैठ गईं। उनके हाथ में बैनर था जिसमें लिखा था पिछड़ा मांगे हिसाब, योगी जी मांगे जवाब। इस दौरान पल्‍लवी पटेल में योगी सरकार में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार का मुद्दा उठाने की कोशिश की। हालांकि स्‍पीकर सतीश महाना ने उन्‍हें बोलने की अनुमति नहीं दी। महाना ने कहा कि नियम 311 के तहत इस तरह के सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

Photo-sumitkumar4pm
Photo-sumitkumar4pm
Photo-sumitkumar4pm

 

https://www.youtube.com/watch?v=6AuLT7HvVig

Related Articles

Back to top button