02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 संसद परिसर में हुई धक्का मुक्की के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ FIR हुई है। जिसे लेरक अब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने कहा कि गांव गांव में बाबा साहब को पूजने वाले लोग हैं. सरकार को माफ़ी माँगनी चाहिए और शब्द वापस लेने चाहिए . माफ़ी मांगने वाला व्यक्ति बड़ा होता है. विवाद को स्पीकर के पास सुलझाना चाहिए था.

2 RSS चीफ मोहन भागवत के हालिया बयान को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इस बीच इस बयान पर कैराना से सांसद और समाजवादी पार्टी की नेता इकरा हसन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हैरानी है लेकिन उनके बयान का स्वागत है. साथ ही इकरा ने कहा कि हम लोग आश्चर्य में हैं कि वहां से ऐसा बयान आया. पहली बार उनके बयान से इत्तेफाक रखती हूं लेकिन ये भी कहना चाहती हूं कि ये सब प्रयोग जो हुआ है उन्हीं के संघ द्वारा शुरू हुआ था, लेकिन देर आए दुरुस्त आए.

3 अपनी गतिविधियों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता एक बार फिर अपनी टीशर्ट के कलर को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल उन्होंने पार्लियामेंट में नीले रंग की टीशर्ट पहनी रही जिसपर अब मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने कहा कि संविधान का जगह-जगह लहराना व नीला रंग पहनना आदि दिखावे की सस्ती राजनीति है. यह सब करने के पहले सत्ता व विपक्ष दोनों को अपने दिल में पड़े संकीर्णता, जातिवाद एवं द्वेष आदि के कालेपन को साफ करके पाक-साफ करना होगा तभी इन वर्गों का व देश का भी सही हित संभव है.

4 कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो फासिस्ट विचारधारा भाजपा की है, वह कल उभरकर सामने आई है। उन्होंने कहा, अंबेडकर जी का जिस तरह से अपमान किया गया है, वह बेशर्मी की हद को पार करता है। इसके अलावा, कल संसद के मुख्य प्रवेश द्वार पर बैनर और पोस्टर लगाकर सैकड़ों की तादाद में लोग खड़े हो गए और जब हमारी महिला सदस्य अंदर जाने लगीं, तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गई।

5 संभल में हुई हिंसा के बाद से लगातार चर्चा में बना हुआ है वहीं इसी बीच संभल में 46 साल बाद खुले कार्तिकेय मंदिर की कार्बन डेटिंग के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की चार सदस्यीय टीम मौके का मुआयना करेगी. जानकारी के अनुसार टीम 3 बजे के बाद संभल पहुंचेगी. संभल में आज मंदिर का ASI सर्वे हो सकता है.

6 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पार हैं। वहीं इसी बीच महाकुंभ में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर मुंबई रूट की ट्रेनों में चार जनरल कोच बढ़ाए जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मुंबई रूट की सभी ट्रेनें 22 कोच की होंगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस में 11 जनवरी और 13 जनवरी से चार कोच बढ़ेंगे।

7 केडीए की आवासीय योजना आने से पहले ही बिल्डरों ने उसके आसपास बिना लेआउट के प्लाटिंग शुरू कर दी है। न्यू कानपुर सिटी योजना में मुआवजा देने के सामने मामले का खुलासा भी हुआ। बिल्डर ने लोगों को अवैध तरीके से भूखंड बेच दिए। अब लोग फंस गए हैं। इसको लेकर केडीए ने लोगों को जागरुक करने के साथ ही योजना के आसपास और हर जोन में अविकसित इलाकों में हो रही अवैध प्लाटिंग का सर्वे शुरू कर दिया है। साथ ही हर जोन के विशेष कार्याधिकारी ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है।

8 उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को भड़की हिंसा के बाद से लगातार माहौल गरमाया हुआ है। प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज को सपन्न कराने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को भड़की हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और प्रशासन के लोग भी हिंसा में घायल हुए। अब इस मामले में प्रशासन की ओर से एक्शन हो रहा है। जिसके तहत जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी सुरक्षा के बीच आज जुमे की नमाज अदा की जाएगी।

9 विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने गोरखपुर नक्षत्रशाला का निरीक्षण किया और घोषणा की कि सभी मंडलों में विज्ञान पार्क बनाए जाएंगे। आगरा में टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है वाराणसी में धन आवंटित किया जा चुका है और बरेली व बांदा में भूमि चिह्नित की जा चुकी है। विज्ञान पार्क तक बच्चों को लाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

10 अमेठी में में बकाएदार के घर राजस्व वसूली करने गए तहसीलदार और बकाएदार के बीच कहासुनी और अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो नौ दिसंबर का बताया जा रहा है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि तहसीलदार बकाएदार के घर वसूली के लिए गए थे। इस दौरान राजस्व टीम से बकाएदार और उनके पिता ने अभद्रता एवं धक्का मुक्की की।

Related Articles

Back to top button