02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती ‘किसान सम्मान दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में योगी शामिल हुए इस दौरान उन्होंने कहा कि चौधरी साहब कहा करते थे कि किसान गरीब होगा तो भारत अमीर नहीं हो सकता। भारत को समृद्ध बनाने के लिए अन्नदाता किसान को समृद्ध बनाना पड़ेगा। इसे ध्यान में रखकर पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार द्वारा किसानों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं। किसानों के लिए 2014 से जो प्रयास प्रारंभ हुआ, दुनिया उसे मॉडल के रूप में ले रही है।

2 RSS प्रमुख मोहन भगवत के बयान को लेकर सियासत गर्म है। इस बयान पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर बोले. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत का बड़ा सम्मान करता हूं, इसलिए उनके बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन व्यक्तिगत रूप से देवकीनंदन ठाकुर का मानना है कि मथुरा और काशी समेत हमारे दूसरे मंदिर हमें मिलने ही चाहिए.

3 सीसामऊ उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। उपचुनाव की समीक्षा के साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बसपा सुप्रीमो ने जिलाध्यक्ष राजकुमार कप्तान को हटा दिया, उनके स्थान पर जयप्रकाश गौतम को दोबारा जिलाध्यक्ष बनाया गया है। बीते 16 माह में बसपा ने छठवीं बार जिलाध्यक्ष बदला है। सीसामऊ उपचुनाव में जातीय समीकरण को साधते हुए वीरेंद्र शुक्ल को प्रत्याशी बनाया था। विधानसभा में 40 से अधिक मलिन बस्तियों के मतदाताओं के भरोसे जीत का सपना देखने वाली बसपा की उम्मीदों में पानी फिर गया।

4 केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं इसी बीच इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा भाजपा को देश में नफरत फैलाने का जिम्मेदार बताया। कहा कि गृहमंत्री ने बाबा साहब और संविधान का संसद में अपमान किया है। भाजपा को इस अपमान के लिए देशवासियों से संसद में ही माफी मांगनी चाहिए।

5 उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दूसरे दिन हुई हिंसा को लेकर पुलिस की जांच तेज हो गई है. इस बीच पुलिस को 40 से अधिक लेटर मिले हैं. लेटर में अलग-अलग इलाकों से लोगों में हिंसा में शामिल होने की जानकारी है. सभी पत्रों में संभल के बाहर के लोगो का ज़िक्र है. हिंसा के दिन सुबह 3 बजे हापुड़ से संभल निकले लोगो का ज़िक्र किया गया है. पत्र में बुलंदशहर, रामपुर, अमरोहा, और मुरादाबाद से बाहरी लोगों के आने का ज़िक्र है.

6 प्रदेश में शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने 9 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 15 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। बहराइच हिंसा के बाद डीआईजी देवीपाटन रेंज अमरेंद्र प्रसाद सिंह को हटाने के बाद एसपी वृंदा शुक्ला का तबादला महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन किया गया है। वहीं सिद्धार्थनगर की एसपी प्राची सिंह को 32 वाहिनी पीएसी, लखनऊ भेजा गया है। इसके अलावा जौनपुर, अंबेडकरनगर, कासगंज, अमेठी, बलिया, देवरिया और हाथरस के एसपी भी बदले गए हैं।

7 यूपी के बिजनौर में एक्टर मुश्ताक खान के अपाहरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। उनकी किडनैपिंग मामले मुख्य आरोपी लवी पाल उर्फ सुशांत के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें उसके पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी.

8 रामजन्मभूमि परिसर की आभा अब देवलोक की तरह बिखरेगी। आस्था के प्रधानतम केंद्र के रूप में रामजन्मभूमि पर भव्य-दिव्य मंदिर अंतिम स्पर्श पा ही रहा है, रामजन्मभूमि परिसर में 18 अन्य मंदिर भी निर्माणाधीन हैं। इन मंदिरों में राम मंदिर के प्रथम तल के गभर्गृह में माता सीता, लक्ष्मण तथा हनुमान जी सहित श्रीराम दरबार का मंदिर होगा ही, परिसर के अन्य 17 मंदिर भी शामिल हैं। इनमें श्रीराम के अनुज लक्ष्मण का स्वतंत्र मंदिर शेषावतार मंदिर के रूप में आकार ग्रहण कर रहा है।

9 लखनऊ में लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अब नौकरी दिलाने में युवाओं की भी मदद करने जा रहा है। इसके लिए सेवायोजन निदेशालय के सेंटर को लालबाग स्थित दफ्तर में स्थापित किया गया है। इसका मदद पाने के ल‍िए आपको ऑनलाइन रज‍िस्‍ट्रेशन कराना होगा। यहां आपको आपके सभी जवाब आसानी से म‍िल जाएंगे। वहीं लखनऊ में हर महीने की 21 तारीख को रोजगार दिवस भी मनाया जाएगा।

10 लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के परभणी का दौरा करेंगे. वह हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिवारों से मिलेंगे. अब इस पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- भारतीय संविधान के मूल निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का अपमान व उनके करोड़ों अनुयाइयों के प्रति हीन भावना का दुखद परिणाम है परभणी जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं.

 

 

Related Articles

Back to top button