02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 इन दिनों प्रदेश में मंदिर मस्जिद को लेकर सियासत तेज हो गई है। वहीं इसी बीच मंदिरों को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अपना बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा विषय था राम मंदिर. राम मंदिर के बाद हमारे सर संघ संचालक ने कहा था कि अब हम और कुछ नहीं खोजेंगे. उन्होंने कहा कि अगर मंदिर कहीं निकल भी रहें हैं, तो उसकी गली मोहल्ले और शहर के लोग वहां पूजा करें.
2 राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई की जन्मशती पर अटल युवा महाकुंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अटल जी की प्रतिमा भेंट की गई। साथ ही अटल जी की पुस्तक भी भेंट की गई।
3 फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। बता दें कि उनके खिलाफ स्पेशल एमपी-एमएलएल कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। अभद्र टिप्पणी मामले में सोमवार को जयाप्रदा को कोर्ट के समक्ष पेश होना था लेकिन वह नहीं पहुंची जिसके बाद कोर्ट ने उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। बता दें कि इससे पहले भी कई बार अभिनेत्री के खिलाफ कोर्ट गैर जमानती वारंट जारी कर चुकी है।
4 फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के निधन पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत दुखद और बड़ी क्षति है क्योंकि जब मैं फिल्मों में अपनी पहचान तलाश रहा था, तब उन्होंने मुझे ‘वेलकम टू सज्जनपुर’ नाम की फिल्म दी. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैंने उनके साथ बहुत काम किया है.. यह एक बड़ी क्षति है..
5 आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है। एक तरफ जहां उनके बयान को लोग सही ठहरा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके बयान की आलोचना भी की जा रही है। वहीं इसी बीच स्वामी रामभद्राचार्य की प्रतिक्रिया आई है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनका बयान व्यक्तिगत हो सकता, इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि वो हमारे अनुशासक नहीं हैं.
6 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब को दिए गए बयान पर सियासत गर्म है। जगह-जगह उनका घेराव हो रहा है। वहीं इसी बीच आज राजधानी लखनऊ में बाबा साहब पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर बसपा में आक्रोश है। बता दें कि इसके विरोध में बसपा कार्यकर्ताओं ने आज हजरतगंज चौराहे पर प्रदर्शन किया।
7 कांग्रेस नेता उदित राज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाली बात सच साबित हो रही है। जो काम उन्हें करना चाहिए, उसका दोष वे कांग्रेस पर मढ़ रहे हैं। उनकी सोच और परंपरा में झूठ बोलना, कर्तव्य से पलायन करना, और अपने दोष दूसरों पर थोपना शामिल है। अब जनता भी इस बात को समझ चुकी है।
8 बीते दिनों चर्चा में रहे अतुल सुभाष मामले में एक जानकारी सामने आई है। दरअसल अतुल के बेटे की कस्टडी के लिए उनकी दादी ने वैनी थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। सुप्रीम कोर्ट ने बच्चे की बरामदगी के लिए तीन राज्यों को नोटिस जारी किया है। पिता पवन मोदी समस्तीपुर जिला न्यायालय में भी बच्चे की कस्टडी के लिए मुकदमा करेंगे। इस मामले में पत्नी निकिता मां निशा और भाई अनुराग को गिरफ्तार किया जा चुका है।
9 बिल्सी से भाजपा विधायक हरीश शाक्य के मामले को लेकर मैनपुर की सपा सांसद डिंपल यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि यूपी में लगातार हमारी बहन-बेटियों के साथ भाजपा से जुड़े लोगों द्वारा किए गए अपराध बढ़ रहे हैं। भाजपाइयों द्वारा गांव-गांव में जमीन हड़पने के मामले भी चरम सीमा पर हैं।
10 मिर्जापुर में विंध्यधाम कॉरिडोर योजना के लिए जिला प्रशासन ने बरतर तिराहे पर छह संपत्तियों का अधिग्रहण किया है। दो संपत्तियों को पहले ही क्रय किया जा चुका है। अधिग्रहित संपत्तियों को खाली करने का निर्देश दिया गया था। सोमवार को जिला प्रशासन ने दो संपत्तियों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। तीन दुकानों को खाली कराया गया और तीन संपत्ति को सील कर दिया गया।