02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली में 28वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2025 कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए यूपी के युवा भी जा रहे हैं। बुधवार को युवाओं को रवाना करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती को देश में युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने भारत को वैश्विक पहचान दिलाई।
2 महाकुंभ में चल रही तैयारियों के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर हमला बोला है। सपा अध्यक्ष ने महाकुंभ में ड्रेजर मशीन लगाने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि नदियों के बहाव के साथ छेड़छाड़ करना अपराध है. इससे जल जीव-जंतु पर बुरा असर पड़ेगा.
3 केंद्र सरकार द्वारा जीडीपी का एक आकड़ा जारी किया गया है। जिसके बाद बसपा मायावती ने चिंता जताई है और सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “चार वर्षों में कम के कम 6.4 प्रतिशत रह सकती है विकास दर. देश के अधिकतर अखबारों में यह आज प्रमुख खबर है, जिसको लेकर अगर कोई वास्तव में दुखी है तो वह देश के गरीब एवं मेहनतकश समाज के लाोग हैं जो अपनी बदहाल जिन्दगी जीने के बावजूद देश के बारे में कुछ भी अहित सुनने को तैयार नहीं.
4 संभल मस्जिद विवाद को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बता दें कि संभल की शाही जामा मस्जिद की इंतजामियां कमेटी की तरफ से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी पक्षकारों से जवाब दाखिल करने को कहा है
5 महाकुंभ मेले की तैयारियों के बीच ठगी की लगातार खबरें सामने आ रही हैं। इसके मद्देनजर श्रद्धालुओं को साइबर ठगों के जाल से बचाने के लिए यूपी पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें 83 होटल लॉज धर्मशाला व कॉटेज की सूची है। बता दें कि पिछले दिनों पुलिस ने महाकुंभ में फर्जी वेबसाइट से टेंट कॉटेज और होटल बुकिंग के नाम पर कई लोगों से ठगी करने वाले चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था।
6 आईआईटी बीएचयू में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होनी है। अदालत ने छात्रा के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे उसके दोस्त को बयान के लिए तलब किया है। इससे पहले तीन जनवरी को सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता छात्रा के बंगलूरू जाने की वजह से वर्चुअल पेशी टल गई थी। 31 जनवरी के बाद छात्रा वापस आएगी।
7 उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पुलिस हिरासत में शख्स की मौत के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर विराल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्ष भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर रही है। वहीं इसी बीच सपा नेता शिवपाल यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी और पुलिस के रवैया पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने यूपी पुलिस को असंवेदनशील बताया.
8 जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाकुंभ क्षेत्र पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने प्रयाग स्थित शक्तिपीठों के दर्शन किए और गौ रक्षा की कामना की. उन्होंने कुंभ क्षेत्र को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताने पर प्रतिक्रिया दी. इसके साथ ही शंकराचार्य ने कुंभ में मिल रही आतंकी धमकी, पाक अधिकृत कश्मीर, धर्म संसद जैसे मुद्दों पर भी प्रतिक्रिया दी.
9 लखीमपुर में युवक रामचंद्र की मौत का मामला बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को शव गांव पहुंचते हंगामा शुरू हो गया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल दिया। इसी बीच मौके पर मौजूद मझगई चौकी इंचार्ज दयाशंकर द्विवेदी व कई थानों की पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने के लिए सरकारी गाड़ियां खड़ी कर दी। आक्रोशित ग्रामीण और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हुई।
10 राजधानी लखनऊ में दो पहिया वाहन के लिए डीएम ने बड़ा आदेश दिया है। दरअसल अब से अगर दो पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना होगा तो उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. इस संबंध में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए हैं. लखनऊ जिलाधिकारी ने सड़क हादसे को रोकने के लिए इस तरह की पहल की शुरुआत की है.