02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 संभल में हुई हिंसा को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। वहीं इसी बीच सीएम योगी ने एक बार फिर इस मामले पर बात की और उन्होंने कहा कि संभल का सच सामने आना चाहिए लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं चाहते. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराणों में भी संभल के बारे में इस बात का उल्लेख है कि श्री हरि विष्णु का दसवां अवतार इसी संभल में अवतरित होगी.

2 महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। देश-विदेश से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में प्रयागराज के बाद वाराणसी में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. सबसे अधिक जिम्मेदारी वाराणसी के रेलवे और पुलिस प्रशासन पर होगी. इसी क्रम में वाराणसी के रेलवे स्टेशन सहित स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में नॉनवेज खाने की बिक्री और बनाने पर पूरी तरह प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है.

3 सहारनपुर में पूर्व एमएलसी इकबाल की बेनामी संपत्ति अपनी पत्नी के नाम कराने के मामले में मिर्जापुर के तत्कालीन इंस्पेक्टर नरेश कुमार को पद के दुरुपयोग का दोषी पाया गया है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर डीआईजी अजय कुमार साहनी ने इंस्पेक्टर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इस मामले में अन्य आरोपितों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

4 राजधानी लखनऊ में आज स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने युवाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि चुनौती जितनी बड़ी होगी, जीत उतनी ही खूबसूरत होगी। यह आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। सीएम ने कहा कि अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करें। लेकिन, खुद को आधुनिक ज्ञान और विज्ञान से वंचित न रखें।

5 मंदिर मस्जिद को लेकर RSS चीफ मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान पर लोग अपनी सहमति और असहमति जता रहे हैं। ऐसे में मथुरा के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने मोहन भागवत के बयान पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि वह ठीक कह रहे हैं कि हर मस्जिद में मंदिर खोजने की जरूरत नहीं है लेकिन जहां मिल रहे वहां तो मंदिर बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर मस्जिद में मंदिर मत खोजो लेकिन जहां मिल रहे हैं वहां तो बनाओ और जहां मिलते रहेंगे वहां बनाओ.

6 कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने बाबूपुरवा स्थित चार राड चौराहे के पास बने प्राचीन मंदिर के आसपास हुए अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए हैं। मंदिर परिसर की जमीन पर बने पक्के मकानों और बंद रास्तों को देखकर महापौर भौचक रह गईं। उन्होंने अफसरों को सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर कब्जे हटवाने के निर्देश दिए हैं।

7 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से पीआरडी जवानों को बड़ा तोहफा दिया गया हैए। बता दें कि इनके दैनिक भत्ते में करीब 26 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अब इन्हें दैनिक भत्ते के रूप में 500 रुपये मिलेंगे। 35 हजार पीआरडी जवानों को इसका फायदा मिलेगा। सीएम योगी ने पीआरडी जवानों का भत्ता 395 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है। वर्तमान में प्रदेश में 35 हजार पीआरडी जवान हैं। इन सभी को बढ़े हुए भत्ते का लाभ मिलेगा।

8 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। वे रविवार को दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। दोपहर में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुभाष चंद्र बोस नगर में आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद गोरखपुर महोत्सव में औपचारिक समापन समारोह में उपस्थित जनसमूह को मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस दौरान पांच प्रतिभाओं को गोरखपुर रत्न से सम्मानित करेंगे।

9 मुजफ्फरनगर से भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सैनी अपने गलत बयानबाजी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी और मुसलमानों पर कुछ ऐसा बयान दे दिया जिससे वह सुर्खियों में आ गए हैं.विक्रम सैनी के बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है. पूर्व विधायक ने राहुल गांधी की जाति और धर्म पर सवाल उठाए और दुकानदारों को सलाह दी कि वे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में मुसलमानों को काम पर न रखें.

10 बुलंदशहर पुलिस ने खालसा रोड पर बदमाशों से मुठभेड़ के बाद एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से एक बाइक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार बदमाश पर दिल्ली बदायूं और बुलंदशहर में नौ अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button