02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 महाकुंभ की शुरुआत आज से हो गई है। ऐसे में सरकार पर सवाल उठाते हुए सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सरकार की प्राथमिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि लेकिन जब बात आती है देश के गरीब, किसान, मजदूर, पिछड़े, दलित, आदिवासी और महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा की, तो सवाल उठता है कि यदि इन आयोजनों को इतने बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जा सकता है, तो शिक्षा, चिकित्सा, महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार और बच्चों के भविष्य के लिए क्यों नहीं इस तरह की इच्छाशक्ति दिखाई जा रही है.
2 संभल में एक बार फिर सरकारी बुलडोजर चलवाने की तैयारी की जा रही है। दरअसल संभल कोतवाली क्षेत्र की मुख्य बाजार में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई 11 दुकानों को हटाने के लिए प्रशासन ने 24 घंटे का समय दुकानदारों को दिया है। एसडीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नियत समय पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुलडोजर चलाकर दुकानों को ध्वस्त करा दिया जाएगा।
3 महाकुंभ में मुलायम सिंह की मूर्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया है। ऐसे में अब इस मामले पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ‘इस पर मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है. अच्छा होगा कि इस तरह के विवादास्पद विषय न उठें, क्योंकि महाकुंभ का आयोजन पूरे राज्य की नैतिक जिम्मेदारी है. हम सभी ‘अतिथि देवो भव’ की भावना से ओतप्रोत हैं.’
4 आज सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की. उनकी समस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े. इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीबों के इलाज के लिए सरकार पैसा देगी. इसके लिए उन्हें इस्टीमेट बनाकर देना होगा.
5 यूपी की राजधानी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ई-ऑक्शन में 450 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बेची। ई नीलामी में आरक्षित दर से तीन गुना अधिक कीमत तक बोली लगी। आवासीय व व्यावसायिक भूखंडों के साथ ग्रुप हाउसिंग, नर्सिंग होम आदि के भूखंड भी बिके।
6 महाकुंभ मिले को लेकर सारी व्यवस्थाएं हुई हैं। ऐसे में एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी ने कहा कि महाकुंभ का पहला दिन शांतिपूर्वक चल रहा है, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और घाट तेजी से भर रहे हैं। हालांकि पवित्र स्नान करने वाले लोगों की सटीक संख्या शाम तक निर्धारित की जाएगी, अधिकारी किसी भी व्यवधान या समस्या को रोकने के लिए स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।
7 यूपी के बैरिया से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। जहां भाजपा के अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के प्रदेश सचिव तारकेश्वर गोड़ के साथ प्रभारी निरीक्षक बैरिया रामायण सिंह द्वारा बदसलूकी करने और थाने से भगा देने की बात पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने कोतवाल के साथ जमकर कहासुनी की। पूर्व विधायक ने संवैधानिक मर्यादा में रहने का हिदायत देते हुए कहा कि यह थाना जनता की पीड़ा को सुनने के लिए है।
8 उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महाकुंभ मेला 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हर स्थिति से निपटने के लिए सभी इंतजाम किए हैं. साथ ही कहा कि “यह एक शुभ त्योहार है और बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं। मैं सभी भक्तों का हृदय से स्वागत करता हूं। सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक हर स्थिति से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने तमाम इंतजाम किए हैं।
9 प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। जहां बता दें कि पुलिस में बड़ा फेरबदल कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने चार निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। निरीक्षक सीमा सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक महिला थाना ज्ञानपुर बनाया गया है। वहीं वाराणसी में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने दो इंस्पेक्टरों को नई जिम्मेदारी दी है।
10 वाराणसी में कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों और तीर्थयात्रियों के लिए 23 शेल्टर होम बनाए गए हैं। नवशहरी क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत भवनों को भी शेल्टर होम में तब्दील किया गया है। अब तक करीब 5000 लोगों के मुफ्त में रहने का इंतजाम किया जा चुका है। कुंभ के दौरान करीब 25000 तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं के ठहरने का लक्ष्य रखा गया है।