05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। वहीं इसी बीच इसे लेकर प्रदेश में सियासत चल रहा है। वहीं इसी बीच महाकुंभ को लेकर अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने बयान सामने आया है. उन्होंने महाकुंभ में जाने वाले लोगों को लेकर कहा कि उनकी आस्थाएं इससे जुड़ी है.
2 मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए नामांकन करने से पहले सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद व उनके पिता सांसद अवधेश प्रसाद ने गुप्तारघाट स्थित पंचमुखी शिव मंदिर व सहादतगंज स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन किया। इस दौरान अजीत प्रसाद ने शिवलिंग का अभिषेक किया और नामांकन के लिए रवाना हो गए। उनके साथ पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय भी मौजूद रहे।
3 अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि सपा और भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है वहीं अब इस सीट पर सांसद चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी ने भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। आसपा ने समाजवादी पार्टी से बागी हुए संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। इसकी घोषणा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ ने की।
4 जल जीवन मिशन की परियोजनाओं में सोलर पावर का अभिनव प्रयोग करने के लिए नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव को प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 2023 के लिए चुना गया है। भारत सरकार द्वारा इनोवेशन स्टेट की कैटेगरी में आईएएस अनुराग श्रीवास्तव को सम्मानित किया जाएगा।
5 सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा, ” INDIA गठबंधन अखंड है। INDIA गठबंधन जब बन रहा था… उस समय कहा गया था कि जो स्थानीय पार्टी जहां मजबूत है वहां INDIA गठबंधन उसे मजबूती देगा। दिल्ली में AAP मजबूत है इसलिए समाजवादी पार्टी ने AAP को अपना समर्थन दिया है… सवाल दिल्ली का है। भाजपा हारे ये हमारा उद्देश्य है… जब उद्देश्य एक है तो झूठ-सच कुछ नहीं है.
6 उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के अटसू नगर पंचायत में 11 करोड़ से अधिक की लागत से कई विकास परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं। इनमें कान्हा गोशाला जल निकासी दंगल स्टेडियम अंत्येष्टि स्थल शिव पार्क सीसी सड़कें पेयजल व्यवस्था तालाब का सुंदरीकरण शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और जिम शामिल हैं। इन परियोजनाओं से नगर पंचायत के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
7 डिजिटल किसान रजिस्ट्री में आ रही दिक्कतों को देखते हुए प्रदेश कृषि निदेशक ने सभी जन सेवा केंद्रों को आदेश दिया है कि वे रात में भी केंद्र खुला रखें। जिले में 7 लाख से ज्यादा किसान हैं और अभी तक केवल 78776 किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री हो पाई है। किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए 31 जनवरी 2025 तक फार्मर रजिस्ट्री कराना जरूरी है।
8 प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। ऐसे में प्रयागराज महाकुंभ के दौरान अनगिनत प्रसंगों का साक्षी बनती है। इस बार भी बनेगी। दान-पुण्य और रिश्तों के बनने बिगड़ने की भी। सोनभद्र के भिच्छुक भिखारी बाबा यहां 101 बेटियों का हाथ पीले करने का संकल्प लेकर आ चुके हैं। उनका यह भी दावा है कि पिछले 30 वर्ष से उन्होंने अन्न ग्रहण नहीं किया है।
9 जीरो पावर्टी योजना के तहत उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 650 गांवों का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अति गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। प्रत्येक गांव से 25 परिवारों को चिह्नित कर उन्हें 26 सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस पहल से ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद है।
10 विश्व के सबसे बड़े जन समागम महाकुंभ में हवन-पूजन एवं स्नान जारी है और ये सिलसिला एक महीने तक चलने वाला है. इसी कड़ी में महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित परमार्थ निकेतन शिविर में बुधवार को हवन किया गया. स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती समेत उनके कई अनुयायियों ने इस हवन में हिस्सा लिया और पूरे भक्ति भाव से इस हवन-पूजन को संपन्न किया.