12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अयोध्या में 19 पुलिस अधिकारियों में केवल तीन ही पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक वर्ग से हैं। यह कुल तैनात अधिकारियों का केवल 15 प्रतिशत है। चुनाव आयोग मिल्कीपुर में भाजपा सरकार के पक्षपाती अधिकारियों की नियुक्ति का संज्ञान ले और अपनी निष्पक्ष कार्यशैली की स्वस्थ परंपरा को सुनिश्चित करते हुए अपनी कड़ी निगरानी में चुनाव करवाए।

2 रामकथा मर्मज्ञ डॉ. कुमार विश्वास आगरा में पहली बार ‘अपने-अपने राम’ कार्यक्रम में राम नाम की अमृत वर्षा करेंगे। श्रीराम सेवा मिशन के अंतर्गत बीएन ग्रुप की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार की शाम 4 बजे से होगी। शनिवार और रविवार को डॉ. कुमार विश्वास शाम 4 बजे से फतेहाबाद रोड स्थित जेपी वेडिंग स्क्वायर में राम नाम की महिमा का वर्णन करेंगे।

3 किन्नर अखाड़े ने चेन्नई के प्रसिद्ध अघोरी गुरु मनिकंडन और पूजानंद गिरि को महामंडलेश्वर बनाया है। जयपुर के धैर्यराजनंद गिरि महाराष्ट्र के शरदनंद गिरि और प्रयागराज की रेणुकानंद गिरि को श्रीमहंत की उपाधि प्रदान की गई। सनातन धर्म की मजबूती के लिए समाज के योग्य धर्मगुरुओं को महामंडलेश्वर और श्रीमहंत बनाया गया है। महामंडलेश्वर जय अम्बे गिरि ने पट्टाभिषेक किया।

4 आगरा में राशन माफिया सुमित अग्रवाल के जीजा मनीष अग्रवाल ने फिर से कालाबाजारी का धंधा शुरू कर दिया। पुलिस ने उसके गोदाम से 300 बोरी चावल बरामद किया है। मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने 11 सितम्बर को 60 बोरी सरकारी राशन के साथ माफिया को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एक प्रशासनिक अधिकारी काे ट्रांसफर किया था।

5 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि महाकुंभ में अब तक सात करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। यह आंकड़ा आधुनिक तकनीक के जरिये जारी हुए हैं। अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को देश की टेक्नोलॉजी पर भी भरोसा नहीं रहा। वे अपने बयान से करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं, जिसे सनातनी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

6 क्रिकेटर रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी दुल्हनिया उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी की युवा सांसद हैं। सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाहों के बीच सांसद के पिता और सपा के विधायक तूफानी सरोज ने इस बात को सिरे से नकार दिया। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि रिंकू और उनकी बेटी के रिश्ते को लेकर बात हुई। लेकिन हम इस रिश्ते पर विचार कर रहे हैं। यह शादी का मामला है, इसलिए बहुत कुछ सोच समझकर ही निर्णय लिया जाएगा।

7 महाकुंभ में शुक्रवार को ज्ञानवापी की मुक्ति का शंखनाद हुआ। 45 दिनों के लिए ज्ञानवापी मॉडल सहित 120 छायाचित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ सुमेरू पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने किया। प्रदर्शनी में ज्ञानवापी से जुड़े 120 छायाचित्र लगाए गए हैं।

8 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार वाराणसी और प्रयागराज को मिलाकर नया आर्थिक क्षेत्र बनाने की तैयारी कर रही है. नीति आयोग की सलाह के बाद ये इस पर काम शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि इससे पूर्वांचल की तस्वीर चमकने लगेगी और इन दोनों क्षेत्रों में धार्मिक पर्यटन के साथ कला और संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा.

9 प्रयागराज में गंगा यमुना और पौराणिक सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर आयोजित इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने प्रमुखता से कवर किया है। इसे मानवता का सबसे बड़ा जमावड़ा और त्योहारों का त्योहार कहा जा रहा है। पाकिस्तान की मीडिया ने भी इसे प्रमुखता दी है। महाकुंभ को अंतरराष्ट्रीय मीडिया में मिली जगह भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर की व्यापक मान्यता को दर्शाती है।

10 उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने चित्रकूट में डाक बंगले में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि वहां पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी. जब आप 8 तारीख को रिजल्ट आएगा तो आप लोगों की टीवी पर देखिएगा कि सबसे ज्यादा वोटों से एनडीए गठबंधन का प्रत्याशी जीतेगा. जनता को विकास रूपी दूध चाहिए इसलिए विकास रूपी दूध सरकार के पास मिल सकता है.

Related Articles

Back to top button