लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने महंत राजू दास का पुतला फूंका
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (SP patron Mulayam Singh Yadav) की प्रतिमा का मामला तूल पकड़ रहा है। इसे लेकर लखनऊ में समाजवादी युजन सभा के कार्यकर्ताओं ने राजू दास का पुतला फूंका। इसके अलावा आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने राजू दास के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सपा कार्यकर्ताओं ने राजू दास से माफी मांगने की मांग की है। इस दौरान सपा कार्यकर्ता ‘राजू दास की दवाई, जूता चप्पल और पिटाई’ स्लोगन का नारा लगा रहे हैं।