05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 अयोध्या में मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। वहीं इसी बीच अखिलेश यादव ने एक ऑडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फ़र्ज़ी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं. इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी. अधिकारियों की चुनावी धांधली और हेराफेरी के ऐसे और भी वीडियो-आडियो आ रहे हैं।

2 समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन चांद ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी, मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली के प्रयास कर रही है। ये काफी अफसोस जनक है कि सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होने ये भी कहा की समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से कई बार चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत भी की है लेकिन उन शिकायतों का संज्ञान नहीं लिया गया।

3 अयोध्या में रामलला अब 40 दिनों तक होली खेलेंगे। उन्हें हर रोज गुलाल लगाया जाएगा। विविध रंगों का अबीर-गुलाल होगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह दूसरी होली होगी। रंग भरी एकादशी से बड़े पैमाने पर साधु संत रंगोत्सव में निमग्न होते हैं। रामलला के मंदिर में इस बार खास उत्सव मनाने की योजना है। भक्तों की ओर से भेजा गया गुलाल उन्हें अर्पित किया जाता है।

4 मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए बुधवार को हो रहा मतदान एक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर आगे बढ़ रहा है। दोपहर 3:00 बजे तक 57 फीसदी से ज्यादा वोट पड़ चुके हैं। यदि इतने ही समय की तुलना वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव से की जाए तो तब 51.84 फीसदी वोट ही पड़े थे। इस तरह इस बार मतदान प्रतिशत काफी बढ़ गया है। वोटरों में खासा उल्लास है। युवा से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग मतदाता सभी वोट डालने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं। सुबह 7:00 बजे से शुरू हुई यह प्रक्रिया 5:00 बजे तक जारी रहेगी।

5 कन्नौज जिले की जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए शासन ने 49 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इस बजट से 126 सड़कों की मरम्मत की जाएगी। जिन आबादी वाले स्थानों पर वर्षा में जलभराव होता है वहां करीब 160 किलोमीटर में सीसी निर्माण होगा। इसके अलावा गुगरापुर से गंगा घाट तक जाने वाले 10 किलोमीटर मार्ग का 19 करोड़ से चौड़ीकरण कराया जाएगा।

6 मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच मिल्कीपुर उपचुनाव 2025 पर उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि “मिल्कीपुर उपचुनाव एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में है, विपक्ष हताश और निराश है। अगर रोने से उन्हें वोट मिल सकते हैं तो समाजवादी पार्टी के सदस्यों को लखनऊ और दिल्ली से रोना शुरू करना चाहिए।

7 मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडेय का कहना है कि “भाजपा सरकार जानती है कि वह चुनाव हार चुकी है। चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए वह लोगों को वोट नहीं डालने दे रही है, उन्हें धमका रही है और कुछ पोलिंग बूथों से हमारे पोलिंग एजेंटों को भगा रही है, यह सब लोकतंत्र के खिलाफ है।

8 वाराणसी जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों के उप चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। आठ फरवरी से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिले में ग्राम प्रधान के तीन क्षेत्र पंचायत के दो जिला पंचायत सदस्य के एक व ग्राम पंचायत सदस्य के 57 रिक्त पदों को भरने के लिए चुनाव होगा। नामांकन पत्रों की जांच 10 फरवरी को होगी।

9 मेरठ डीएम डॉ. वीके सिंह ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा की। अब तक 27600 पंजीकरण हो चुके हैं जबकि 1740 घरों में 6665 किलोवाट सोलर रूफटॉप लग चुके हैं। जिले में 486 बैंक शाखाओं को 1 लाख का लक्ष्य दिया गया है लेकिन 19 आवेदन लंबित हैं। डीएम ने बैंकों को तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया और विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार बढ़ाने के आदेश दिए।

10 इटावा के जसवंतनगर कस्बे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और समाज के कमजोर तबकों के साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा हमेशा पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ेगी.

 

Related Articles

Back to top button