12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली हार के बाद भी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं इसी बीच आप को एक और बड़ा झटका लगा है। बता दें कि AAP के पार्षद रामचंद्र एक बार फिर भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने केजरीवाल को सपने में झूठा आश्वासन देने वाला नेता करार दिया है। रामचंद्र ने कहा कि केजरीवाल ने उन्हें सपने में आकर डांट लगाई और भाजपा में जाने को गलत बताया था लेकिन जब वह आप में वापस गए तो विधानसभा की टिकट देने का आश्वासन दिया था।

2 हरियाणा सरकार ने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत चलाई गई अफॉर्डेबल हाउसिंग पार्टनरशिप योजना को रद्द कर दिया है। जमीन महंगी होने और मल्टीस्टोरी बिल्डिंग अधिकांश शहरों में फिजिबल न होने के चलते यह फैसला लिया गया है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्ते दरों पर फ्लैट मुहैया कराए जाने थे।

3 इन दिनों दिल्ली का सियासी पारा हाई चल रहा है। नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। वहीं इसी बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के कथित इशारे पर ‘सीएमओ दिल्ली’ के सोशल मीडिया अकाउंट को चोरी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ‘एक्स’ पर आधिकारिक ‘सीएमओ दिल्ली’ हैंडल का नाम बदलकर ‘अरविंद केजरीवाल एट वर्क’ कर दिया गया है. उन्होंने एलजी विनय सक्सेना से इस मामले में उपराज्यपाल विनय सक्सेना से हस्तक्षेप की मांग की है.

4 बिहार राज्य में जमीन-फ्लैट आदि के निबंधन से राज्य सरकार को पिछले साल की तुलना में अब तक एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिल चुका है। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग को पिछले साल दस फरवरी तक करीब 5540 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ था। इस साल अभी तक 6670 करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त हो चुका है।

5 दिल्ली के बाद अब पंजाब सरकार निशाने पर है। ऐसे में पंजाब की भगवंत मान सरकार पर महिलाओं का 36 हजार करोड़ रुपये बकाया है। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह सहायता राशि देने का वादा लंबे समय से लंबित है। सरकार को महिलाओं को तीन साल का बकाया देना चाहिए।

6 गुजरात कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल कांग्रेस से खफा हैं. फैसल पटेल ने अब कांग्रेस से नाता तोड़ देने का ऐलान कर दिया है. साथ ही एक्स पर पोस्ट कर इसकी वजह भी बताई है. उन्होंने कहा है कि वह दर्द और पीड़ा के कारण कांग्रेस छोड़ रहे हैं. फैसल पटेल ने एक्स पर लिखा, “बहुत दर्द और पीड़ा के साथ मैंने कांग्रेस के साथ राजनीतिक रिश्ते खत्म करने का फैसला किया है.

7 केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह आज उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में ‘भस्म आरती’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पूजा- अर्चना की। बता दें कि यहां होने वाली महाकाल की भस्म आरती दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यह कोई आम आरती नहीं, बल्कि एक अनोखी पूजा विधि है जिसमें भगवान शिव का राख से श्रृंगार किया जाता है।

8 मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जनवरी महीने की राशि जल्द ही लाभार्थियों के खाते में आ सकती है। अभी कई जिलों में आवेदनों के सत्यापन का कार्य चल रहा है। विभाग जनवरी और फरवरी माह की राशि एक साथ जारी करने को लेकर काम कर रहा है। शिवरात्रि से पहले राशि बैंक खाते में हस्तांतरित हो सकती है।

9 हरियाणा के नया गुरुग्राम में 5000 हजार मकान व शोरूम सील किए जाएंगे। कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई डीएलएफ फेज एक से पांच के बीच की जाएगी। अदालत ने दो महीने के भीतर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। कोर्ट के इस आदेश से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों को डर है कि अब उनके लग्जरी घर व शोरूम मिट्टी में मिल जाएंगे।

10 हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मार्च में होगा। सरकार 10 मार्च से 10 अप्रैल तक सत्र चलाना चाहती है लेकिन अफसरशाही 1 मार्च से 28 मार्च तक ही सत्र सीमित रखने का दबाव बना रही है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो रहा है इसलिए अफसर जल्दी सत्र खत्म करना चाहते हैं।

 

Related Articles

Back to top button