12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1… उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है…. पिछले दिनों प्रयागराज शहर में स्थित प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करने का फैसला लिया….. वहीं अब अखिलेश ने सरकार पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया है….. और उन्होंने कहा कि महाकुंभ में संगम के सबसे पास स्थित दारागंज के प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करके सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि….. वो असफल हो गयी है….. सरकार का काम प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन करना होता है…. नाकि बंदी या पाबंदी…..

2… उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बड़ी खबर सामने आई है…. जानकारी के मुताबिक, यहां राम मंदिर परिवार में भारी भीड़ के बीच अचानक से एक ड्रोन आ गिरा…. घटना सोमवार शाम की है…. यहां महाकुंभ से राम मंदिर के दर्शन करने पहुंची भीड़ जब कतार लगाकर खड़ी थी…. तभी अचानक से एक ड्रोन उनके बीच आ गिरा…. इससे वहां हड़कंप मच गया….

3… कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज का पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद सियासी पारा हाई हो गया है….. बहुजन समाज पार्टी के नेता और राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने उदित राज पर जोरदार पलटवार किया यूपी पुलिस से मांग की कि उन्हें 24 घंटे के भीतर अरेस्ट किया जाए….. खुद मायावती ने भी उदित की जमकर आलोचना की है…..

4… वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की सुबह 2 होने वाली पद यात्रा फिर शुरू हो गई है….. एनआरआई ग्रीन सोसायटी के लोगों के विरोध पर महाराज जी ने यात्रा रोकी थी….. महाराज के भक्तों ने इस बात का जमकर विरोध किया था….. जिसके बाद सोसाइटी के अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज से माफी मांगी थी….

5… उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगर आप लीकर क्षेत्र में किस्मत आजमाना चाहते हैं…. तो उत्तर प्रदेश सरकार नई आबकारी नीति 2025-26 लेकर आई है…. नई नीति के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है….. लॉटरी के जरिए दुकानें आवंटित की जाएंगी….. फरवरी में योगी कैबिनेट ने नई आबकारी नीति को मंजूरी देते हुए सरकार ने 55,000 करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा है…..

6… प्रयागराज महाकुंभ में अब 8 दिन शेष हैं….. लेकिन महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम नहीं हो रही है….. लगातार लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं…. वहीं अब तक साढ़े 53 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं….. अब भी यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है….

7… यूपी विधानसभा में बजट सत्र शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया….. विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के बीच विपक्षी विधायकों ने लगातार नारेबाजी की…. बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कुंभ में हुई मौतों के आंकड़े जारी करने….. किसानों के विरुद्ध हो रहे अन्याय, बेरोजगारी, महंगाई आदि मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को घेरा एवं विरोध प्रदर्शन किया…..

8… समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ में प्रयागराज के संगम रेलवे स्टेशन बंद करने पर सवाल उठाए हैं…. और उन्होंने इसे पूरी तरह से सरकार की नाकामी बताया…. और कहा कि बीजेपी की सरकार आम जनता को दुख देकर अपना सुख ढूंढती है…. ताकि लोग अपने आप में उलझे रहे…. और कोई सरकर से सवाल न करे….. और उन्होनें इसे पूरी तरह से प्रशासन की नाकामी बताया है…..

9… केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक रिपोर्ट के माध्यम से सोमवार को राष्ट्रीय हरित अधिकरण को सूचित किया गया कि….. प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान विभिन्न स्थानों पर अपशिष्ट जल का स्तर स्नान के लिए प्राथमिक जल गुणवत्ता के अनुरूप नहीं है….. सीपीसीबी के अनुसार, अपशिष्ट जल संदूषण के सूचक ‘फेकल कोलीफॉर्म’ की स्वीकार्य सीमा 2,500 यूनिट प्रति 100 एमएल है…..

10… कांग्रेस नेता उदित राज के मायावती को लेकर दिए गए बयान को लेकर सियासी उबाल आ गया है….. बसपा सुप्रीमो मायावती ने जहां उन्हें दलबदलू नेता बताया तो वहीं आकाश आनंद ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है….. इस बीच उदित राज ने प्रेस रिलीज जारी कर बसपा की राजनीति का बीजेपीकरण होने का आरोप लगाया….. और उन्होंने कहा कि अब अंबेडकर और कांशीराम द्वारा शुरू किए गए सामाजिक आंदोलन को बचाने की चुनौती है .

 

Related Articles

Back to top button