नीतीश को लेकर बिहार में बढ़ी सियासी रार
राजद नेता तेजस्वी का बिहार के सीएम पर पलटवार

जनसुराज पार्टी ने भी लिया आड़े हाथों
नीतीश कुमार को भूलने की बीमारी : तेजस्वी
बोले नेता प्रतिपक्ष – मैंने उन्हें दो बार मुख्यमंत्री बनाया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। तेजस्वी ने दावा किया कि उन्होंने ही दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया और उनकी पार्टी को बचाया।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा था कि उन्होंने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया। तेजस्वी यादव ने पलटवार कर कहा कि नीतीश कुमार जो कहते हैं, उसे भूल जाइए… लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि मेरे पिता (लालू यादव) पहले ही दो बार विधायक और एक बार सांसद बन चुके थे, जब नीतीश कुमार राजनीति में आए भी नहीं थे।
तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात करते हैं, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि लालू जी ने कई प्रधानमंत्रियों को बनाया है। मैं ही वह व्यक्ति हूं जिसने नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनाया और उनकी पार्टी को बचाया।
बीजेपी नीतीश कुमार को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल कर रही : प्रशांत
बिहार के बेतिया पहुंचे जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल कर रही है। वहीं शराबबंदी पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि शराबबंदी सिर्फ कागजों में है। उनकी सरकार बनने पर एक घंटे में इसे हटा देगी। उन्होंने दावा किया कि शराबबंदी से राज्य को 20 हजार करोड़ का नुकसान हो रहा है।
‘2025 में नीतीश कुमार बिहार के सीएम नहीं बनेंगे’
प्रशांत किशोर ने दावा करते हुए कहा कि 2025 में नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने चुनौती दी कि अगर नीतीश मुख्यमंत्री बन जाते हैं, तो वे अपना अभियान वापस ले लेंगे। उनका आरोप है कि राजद, कांग्रेस, भाजपा और जदयू मिलकर बिहार को लूट रहे हैं। जन सुराज की भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते हुए किशोर ने बताया कि 2025 में उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 2029 तक किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी। चंपारण से जनसभाओं की शुरुआत के बाद पदयात्रा की योजना है।
भाजपा के पैसे से चुनाव लड़ते हैं नीतीश
सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वह अस्वस्थ हैं और अपने मंत्रियों के नाम तक नहीं बता पाते। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश भाजपा के पैसे से चुनाव लड़ते हैं। प्रशांत किशोर ने याद दिलाया कि नीतीश के मानसिक स्वास्थ्य पर सबसे पहले नवंबर 2023 में भाजपा नेता सुशील मोदी ने सवाल उठाए थे।
तेजस्वी बोले- सरकार में आने पर युवा आयोग का करेंगे गठन
राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के युवाओं के लिए अपना दृष्टिकोण जनता के सामने रखा है। तेजस्वी यादव ने युवा आयोग की स्थापना, नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने वाली अधिवास नीति, सरकारी नौकरी के फॉर्म की फीस माफ करना और परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के यात्रा व्यय को वहन करने की जानकारी दी है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के युवाओं को अब 75 साल का सीएमनहीं चाहिए। उन्होंने कहा, कल युवा चौपाल’ के दौरान हमने कहा था किजब देश में नौकरियों और सेवाओं में सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष है, तो क्या देश में सबसे अधिक युवा आबादी वाले बिहार के मुख्यमंत्री की आयु 75 वर्ष होनी चाहिए? बिहार के युवा अब जनता द्वारा नकारे गए अस्वस्थ सरकार के 75 वर्षीय मुख्यमंत्री को ढोना नहीं चाहते हैं। उन्होंने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर भी निशाना साधा और कहा, अस्वस्थ सरकार के थके-मांदे नेताओं-अधिकारियों का गठबंधन बिहार के युवाओं का वर्तमान और भविष्य बर्बाद कर रहा है। सरकार की गलत नीतियों के कारण युवा ओवरएज हो रहे हैं। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार बनते ही हम राज्य में युवा आयोग का गठन करेंगे, बिहार में अधिवास नीति लागू करेंगे, जिससे नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी, सरकारी नौकरी के फॉर्म की फीस माफ की जाएगी और परीक्षा केंद्र तक अभ्यर्थियों का यात्रा किराया सरकार वहन करेगी। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तंज कसा कि बिहार में एक थका हुआ मुख्यमंत्री है, जिसके आसपास सिर्फ रिटायर्ड अधिकारी हैं। ‘बिहार में एक थका हुआ सीएम और सेवानिवृत्त अधिकारी हैं’ तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
सुप्रीम कोर्ट की योगी सरकार को फटकार
शीर्ष अदालत ने प्रयागराज में अतिक्रमण हटाओ के ‘मनमानेपूर्ण’ मामले पर आपत्ति जताई
कार्रवाई चौंकाने वाली और गलत संदेश भेजती है : न्यायमूर्ति
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
प्रयागराज। उच्चतम न्यायालय ने प्रयागराज में उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन किये बिना मकानों को ध्वस्त करने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से नाखुशी जताई और जमककर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि यह कार्रवाई ‘‘चौंकाने वाला और गलत संदेश’’ देती है।
न्यायमूर्ति अभय ओका और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने मकान गिराने के ‘मनमानेपूर्ण’ मामले पर आपत्ति जताई और कहा कि ध्वस्त किए गए ढांचों का पुनर्निर्माण करना होगा। पीठ ने कहा, प्रथम दृष्टया, यह कार्रवाई चौंकाने वाली और गलत संदेश भेजती है। यह ऐसी चीज है जिसे ठीक करने की जरूरत है। आप मकानों को ध्वस्त करने जैसी कठोर कार्रवाई कर रहे हैं… हम जानते हैं कि इस तरह के अति तकनीकी तर्कों से कैसे निपटना है। आखिरकार अनुच्छेद 21 और आश्रय का अधिकार जैसी कोई चीज है। याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि राज्य सरकार ने यह सोचकर मकान गिरा दिये कि जमीन गैंगस्टर अतीक अहमद की है जो 2023 में मारा गया था। उच्चतम न्यायालय अधिवक्ता जुल्फिकार हैदर, प्रोफेसर अली अहमद और अन्य लोगों की याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिनके घर ध्वस्त कर दिए गए थे।
याचिकाकर्ताओं को उचित समय दिया गया था : वेंकटरमणि
अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणि ने राज्य सरकार की कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि याचिकाकर्ताओं को विध्वंस नोटिस का जवाब देने के लिए उचित समय दिया गया था।
अमेरिका के बाद अब यूके से भी अवैध प्रवासियों का होगा निर्वासन
भारतीय रेस्तरां में छापेमारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जालंधर। अमेरिका के बाद अब यूके से भी निर्वासन की तैयारी चल रही है। यूके की लेबर सरकार ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू किया है। यह अभियान विशेष रूप से भारतीय रेस्तरां, नेल बार, करियाना स्टोर और कार वॉश जैसे छोटे व्यवसायों पर केंद्रित है।
हाल ही में 828 स्थानों पर छापा मारा गया। इसमें 609 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में सबसे ज्यादा पंजाबी हैं, जो स्टडी या टूरिस्ट वीजा पर यूके गए थे। ये वीजा की अवधि खत्म होने पर अवैध रूप से यूके में रह रहे थे। उत्तरी इंग्लैंड के हंबरसाइड में एक भारतीय रेस्तरां में छापे में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से चार को हिरासत में ले लिया। लेबर सरकार के सत्ता में आने के बाद से लगभग 19,000 विदेशी अपराधियों और अवैध प्रवासियों को देश से निकाला जा चुका है। इनमें भी सबसे अधिक पंजाबी हैं। इस सख्त कार्रवाई के परिणामस्वरूप अवैध प्रवासियों को रोजगार देने वाले नियोक्ताओं पर भी भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। एक अवैध कर्मचारी रखने पर मालिक को 60,000 पाउंड (60 लाख रुपये) तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।यूके के रहने वाले किरपाल सिंह का कहना है कि यह कदम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त माइग्रेशन नीति के साथ मेल खाता है, जिसने हाल ही में अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। ब्रिटेन में इस अभियान के बाद भारतीय समुदाय में चिंता बढ़ गई है।
राजस्थान के सिरोही में बड़ा सडक़ हादसा, 6 लोगों की मौत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान के सिरोही में बड़ा सडक़ हादसा हुआ है. इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर आ रही है। ये हादसा सिरोही जिले में आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली के पास आज तडक़े करीब 3 बजे हुआ। इस दर्दनाक सडक़ हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद सिरोही रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि जालोर निवासी ये लोग कार में सवार होकर अहमदाबाद से वापस लौट रहे थे. नेशनल हाईवे-27 पर किवरली के पास उनकी कार आगे चल रहे ट्रोले से टकरा गई। ये टक्कर इतनी भीषण थी कि चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य की मौत इलाज के दौरान हुई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालने का प्रयास किया। लेकिन कार का अगला हिस्सा बुरी तरह धंसने से शव अंदर फंस गए थे। इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रोले में फंसी कार को बाहर निकाला गया। कार के दरवाजे तोडक़र करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। फिलहाल, मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जदयू नेता खालिद अनवर के बयान पर आग-बबूला हुई भाजपा
औरंगजेब विवाद की चुनावी राज्य बिहार में भी एंट्री
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। महाराष्ट्र के बाद चुनावी राज्य बिहार में भी औरंगजेब विवाद की एंट्री हो चुकी है। सपा विधायक अबू आजमी के बाद बिहार में जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर ने भी औरंगजेब के समर्थन में बयान दिया है जिसके बाद सियासत तेज हो गई है। जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि औरंगजेब को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है।
इतिहासकारों का कहना है कि औरंगजेब एक अच्छा शासक था और वह उतना क्रूर नहीं था जितना उसे दिखाया जाता है, एक लॉबी है जो उन्हें क्रूर दिखाने की कोशिश कर रही है। सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के नेता ने कहा कि यह एक अकादमिक चर्चा है और इस पर संसद या राजनीतिक रैली में चर्चा नहीं की जा सकती। इसलिए, अकादमिक चर्चा को अकादमिक ही रहने दिया जाना चाहिए। मुझे समझ नहीं आता कि एक राजनीतिक दल औरंगजेब के खिलाफ इस तरह की गलत सूचना से क्या हासिल करना चाहता है।
नफरत की राजनीति से लाभ उठाने के अलावा बीजेपी के पास कोई दूसरा काम नहीं : अख्तरुल ईमान
एआईएमआईएम बिहार अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि नफरत की राजनीति से राजनीतिक लाभ उठाने के अलावा बीजेपी के पास कोई दूसरा काम नहीं है। औरंगजेब एक महान सम्राट थे। उन्होंने टोपियाँ सिलकर आजीविका अर्जित की। उन्होंने करदाताओं का पैसा अपने ऊपर इस्तेमाल नहीं किया। उन्हें यहीं दफनाया गया था। वह अंग्रेजों की तरह लूटकर नहीं गये बल्कि उन्होंने इस देश की सेवा की। उन्होंने अफगानिस्तान से लेकर बर्मा (म्यांमार) तक फैले भारत को एकीकृत किया और इसे अखंड भारत बनाया। अख्तरुल ईमान ने कहा कि कउन्होंने मंदिर और मस्जिद दोनों के साथ समान व्यवहार किया। तो, ऐसा विवाद क्यों खड़ा किया जा रहा है? सुप्रीम कोर्ट को ऐसी सरकारों पर स्वत:संज्ञान लेना चाहिए। अबू आजमी के खिलाफ कार्रवाई असंवैधानिक है।
बिहार में औरंगजेब के पक्ष में चर्चा होना दुखद और चिंताजनक : नीरज कुमार
भाजपा ने इसको लेकर पलटवार किया है। बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता नीरज कुमार सिंह बब्लू ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और गलत है। औरंगजेब ने इस देश को लूटा। वह एक अत्याचारी के रूप में जाना जाता था। तो जिसने कहा उसके खिलाफ कार्रवाई हुई। जो लोग उनके समर्थन में बोलते हैं वे देशद्रोही हैं। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में उनके पक्ष में चर्चा हो रही है तो यह बेहद दुखद और चिंताजनक है। जो लोग उनके पक्ष में बोलते हैं उन्हें इतिहास पढऩा चाहिए, इतिहास से सीखना चाहिए और अगर हम देश को लूटने वालों का महिमामंडन करते हैं तो यह बहुत दुखद है।