पुलिस मुठभेड़ के बाद चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार, महिला से बैग छीनने की घटना का खुलासा

बरेली जिले के थाना किला क्षेत्र में हुई महिला से लूटपाट की घटना का खुलासा करते हुए बरेली पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के कब्जे से लूटा गया सामान, दो तमंचे, कारतूस और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
दरअसल दिनांक 30 मई 2025 को शालू वर्मा नामक महिला, जो कि बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र की निवासी हैं, अपने परिवार के साथ किशन कुमार ज्वेलरी शॉप से घर लौट रही थीं। इस दौरान जब वह कार में बैठ रही थीं, तभी पीछे से दो बदमाश उनका बैग झपटकर फरार हो गए। बैग में एक लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड और अन्य ज़रूरी दस्तावेज थे। इस मामले में थाना किला में मुकदमा दर्ज किया गया था।
सूचना पर एक्शन, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपी बाकरगंज इलाके में किसी और वारदात की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिसकर्मी अनूप को गोली लगी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश आसिफ के पैर में भी गोली लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
रहीमुद्दीन (25), निवासी परसाखेड़ा
सोहिल (19), निवासी तिलियापुर
मोहम्मद बिलाल (27), निवासी तिलियापुर
आसिफ (22), निवासी परसाखेड़ा
क्या-क्या बरामद हुआ
दो देशी तमंचे (315 बोर)
तीन खोखे व चार जिंदा कारतूस
पीड़िता का आधार कार्ड, बैंक चेक, मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड और ₹50,000 नकद
घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें: प्लेटिना (UP25DY3986) और हीरो स्प्लेंडर (UP25BL1554)
पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई
पुलिस ने लूट के मुकदमे में IPC की धारा 317 (2) BNS जोड़ी है और मुठभेड़ के मामले में नया मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। सभी अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। घायल पुलिसकर्मी और आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।



