सीएमएस राजाजीपुरम शाखा स्कूल प्रबंधन पर शोषण का लगा आरोप

- पीएम, सीएम व राज्यपाल से लगाई न्याय की गुहार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सीएमएस राजाजीपुरम शाखा में स्कूल प्रबंधन द्वारा हो रहे छात्रों के शोषण, मानसिक उत्पीडऩ के खिलाफ पीएम, सीएम से लेकर यूपी के राज्यपाल तक शिकायत भेजी गई है। शिक्षा विभाग के बड़े-बड़े अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई । विद्यालय की प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापकों की शिकायत इससे पहले भी कई बार की जा चुकी है। छात्रों के अभिभावकों ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लिखे पत्र में राजाजीपुरम शाखा की प्रधानाचार्या निशा पांडेय पर नियमों के विरुद्ध छात्रों पर शोषण का आरोप लगाया है।
इसके लिए अभिभावकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक, संयुक्त शिक्षा निदेशक तक को पत्र लिखा। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इन लोगों ने पीएम, सीएम, केंद्रीय शिक्षा मंत्री व राज्यपाल के आगे गुहार लगाई। पीडि़तों का अरोप है इस विद्यालय में पहले भी कई अन्य अध्यापकों पर छात्रों पर ज्यादा ट्यूशन फीस अधिक लेने, कोचिंग लेने के आरोप लगे पर शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।



