लखनऊ में कोरोना फिर बढ़ा रहा पांव, 24 घंटे में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 7

राजधानी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। बीते 24 घंटों में शहर में दो नए मरीजों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।
पहला मामला गोमती नगर का है, जहां 34 वर्षीय एक युवक की RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक बेंगलुरु में कार्यरत है और एक सप्ताह पहले अपने माता-पिता से मिलने लखनऊ आया था। परिजनों के अनुसार, उसे पिछले 10 दिनों से बुखार की शिकायत थी। जब स्थिति नहीं सुधरी, तो निजी अस्पताल के डॉक्टर की सलाह पर कोरोना जांच कराई गई। रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई।
दूसरा मरीज त्रिवेणी नगर से, पहले से हृदय रोगी
दूसरा मामला त्रिवेणी नगर स्थित सद्भावना विहार का है, जहां 56 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। यह मरीज पिछले 8 वर्षों से हृदय रोग से पीड़ित है और 31 मई से बुखार और जुकाम की शिकायत थी। हालांकि उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। निजी पैथोलॉजी में कराई गई जांच में सोमवार देर रात रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
अब तक लखनऊ में मिले 7 कोरोना मरीज
3 जून: त्रिवेणी नगर निवासी 56 वर्षीय पुरुष
3 जून: गोमती नगर निवासी 34 वर्षीय युवक
2 जून: डालीगंज नजीरगंज के 53 वर्षीय व्यक्ति
31 मई: डालीगंज लाहौरगंज की 68 वर्षीय महिला
31 मई: गोमती नगर विश्वास खंड के 20 वर्षीय युवक
29 मई: शारदा नगर रुचि खंड की 53 वर्षीय महिला
27 मई: आशियाना के 60 वर्षीय बुजुर्ग



