05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 गृहमंत्री अमित शाह आज राजधानी लखनऊ पहुंचे जहां उन्होंने सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिए. साथ ही इस दौरान अमित शाह ने कहा कि आज मेरे सामने बैठे युवाओं के जीवन का सबसे शुभ दिन है। क्योंकि, आज उत्तर प्रदेश के हर जाति, समुदाय और जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले 60 हजार से अधिक युवा भारत के सबसे बड़े पुलिस बल का सक्रिय हिस्सा बनने जा रहे हैं। राज्य की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही थी। लेकिन, 2017 में राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद, योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद, उत्तर प्रदेश पुलिस फिर से नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर होने लगी है।
2 गृहमंत्री और सीएम नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिया। वहीं इस दौरान सीएम योगी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज यह भर्ती एवं नियुक्ति कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जब यह देश पीएम मोदी की सरकार के 11 वर्षों के सुशासन, सेवा और गरीब कल्याण के तहत एक नए युग का साक्षी बन रहा है। आज का कार्यक्रम पीएम मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृहमंत्री के मार्गदर्शन का परिणाम है।
3 बिजली व्यवस्था में सुधार करने के लिए योगी सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार का मकसद है कि हर उपभोक्ता को 24 घंटे भरोसेमंद बिजली मिले, बिलिंग में पारदर्शिता हो और समस्याओं का समय पर समाधान हो. यह सुधार खासतौर पर आम लोगों, किसानों और छोटे व्यापारियों की जिंदगी को आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
4 राजधानी लखनऊ में भवन निर्माण के नियमों में बदलाव किया गया है। नए उपविधि-2025 के अनुसार छोटे शहरों में 18 मीटर चौड़ी सड़क किनारे भी दुकानें बन सकेंगी। एफएआर में भी बदलाव किया गया है जिसे 2.5 तय किया गया है। साइड सेटबैक के नियमों में भी छूट दी गई है जिससे 15 मीटर तक का निर्माण किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा।
5 यूपी में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग में 24 एआरटीओ और 11 आरटीओ के भी तबादले किए गए हैं. झांसी में तैनात आरटीओ (प्रवर्तन) प्रभात पांडेय लखनऊ के नए आरटीओ (प्रवर्तन) होंगे. वहीं लखनऊ में तैनात आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज को अब मुरादाबाद का आरटीओ (प्रवर्तन) बनाया गया है.
6 मलिहाबाद के दशहरी आम दुनिया में मशहूर हैं। ऐसे में अब ये आम न सिर्फ भारत बल्कि दुबई के बाजार में भी बिकेंगे। लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में उगाए गए दशहरी आम का 1200 किलो का पहला सीधा कन्साइनमेंट दुबई रवाना किया गया है. यह पहली बार है जब प्रदेश के किसी एफपीओ को अंतरराष्ट्रीय बाजार से सीधा ऑर्डर मिला है.
7 पूर्वांचल में ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गोरखपुर जंक्शन से रोजाना एक लाख यात्री सफर करते हैं लेकिन केवल 72 हजार सीटें ही उपलब्ध हैं। दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग बंद है। रेलवे ट्रैक क्षमता बढ़ाने का प्रयास कर रहा है लेकिन यात्रियों को राहत नहीं मिल पा रही है।
8 मथुरा में एक बड़ा हादसा हुआ है। बता दें कि मेरठ के गोविंद नगर क्षेत्र में शाहगंज दरवाजे के पास टीले की मिट्टी धंसने से बड़ा हादसा हो गया। कई मकानों के हिस्से गिरने से वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर दबे हुए लोगों को निकालने में जुटी है। यह घटना टीले के आसपास दीवार लगाने के दौरान हुई जिससे मिट्टी धंस गई और मकान गिर गए।
9 कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं को एक लाख रुपये देने की घोषणा की है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने आगरा के सर्किट हाउस में पर्यटन व विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर लाैटने वाले उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं को सरकार की तरफ से एक लाख रुपये दिए जाएंगे। ये राशि श्रद्धालुओं के खाते में भेजी जाएगी।
10 गोंडा की कैसरगंज सीट से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद पर एक दलित लड़की द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने चंद्रशेखर आजाद पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज किये जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार को चुप नहीं रहना चाहिए. दलित बेटी की आवाज को दबाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसे सामने लाया जाना चाहिए.



