हादसे के मलबे से निकला 800 ग्राम GOLD, 80,000 CASH और भगवद गीता 

एअर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 (बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर) जहां क्रैश हुआ था... वहां से 80 तोला (800 ग्राम) गोल्ड... 

4पीएम न्यूज नेटवर्कः 12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में एक भयावह विमान हादसा हुआ…… जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया……. एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171…… जो बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर थी…… अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद क्रैश हो गई…….. यह विमान मेघानीनगर इलाके में बीजे मेडिकल कॉलेज….. और सिविल अस्पताल के हॉस्टल परिसर में जा गिरा…… जिसके परिणामस्वरूप भारी तबाही मची….. इस हादसे में 241 लोगों की मौत हुई……. जिसमें 229 यात्री, 10 क्रू मेंबर, और 2 पायलट शामिल थे…… इसके अलावा, हॉस्टल और आसपास के क्षेत्र में मौजूद 34 लोगों की भी जान चली गई……. केवल एक यात्री, रमेश विश्वासकुमार, इस हादसे में चमत्कारिक रूप से जीवित बचा……

एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने 12 जून 2025 को दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी…… यह विमान लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए जा रहा था…… विमान में 242 लोग सवार थे…… जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे……. इसके अलावा, 12 क्रू मेंबर थे, जिनमें 2 पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर शामिल थे……. कैप्टन सभरवाल के पास 8200 घंटों का उड़ान अनुभव था…… जो उन्हें एक अनुभवी पायलट बनाता था…..

उड़ान भरने के मात्र 49 सेकंड बाद……. दोपहर 1:40 बजे विमान ने ऊंचाई खोना शुरू कर दिया…… पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को “मेडे, मेडे, मेडे” का आपातकालीन संदेश भेजा…… जिसमें उन्होंने बताया कि विमान में “कोई जोर नहीं” और “शक्ति खो रही है”……. इसके बाद विमान का संपर्क ATC से टूट गया……. विमान 400 फीट की ऊंचाई से तेजी से नीचे गिरा और मेघानीनगर के बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में जा टकराया…… टक्कर इतनी भीषण थी कि विमान आग का गोला बन गया……. और आसपास का इलाका धुएं के गुबार से भर गया…… हादसे के समय विमान में लगभग 1.25 लाख लीटर ईंधन था…… जिसके कारण आग और भी भयावह हो गई……

वहीं हादसे का असर न केवल विमान में सवार लोगों पर पड़ा……. बल्कि हॉस्टल परिसर में मौजूद मेडिकल छात्रों और कर्मचारियों पर भी हुआ…… विमान का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया……. जबकि पूंछ का हिस्सा हॉस्टल की छत पर अटक गया……. हॉस्टल की मेस  जहां उस समय कई छात्र लंच कर रहे थे……. पूरी तरह ध्वस्त हो गई…… आसपास की इमारतों में भी आग लग गई…… और कई कारें जलकर राख हो गईं…..

इस हादसे में कुल 275 लोगों की मौत हुई…… विमान में सवार 241 लोगों (229 यात्री और 12 क्रू मेंबर) में से केवल एक यात्री…… रमेश विश्वासकुमार जीवित बचा……. इसके अलावा, हॉस्टल परिसर में मौजूद 34 लोगों की भी जान चली गई……. जिनमें से 20 इंटर्न डॉक्टर थे……. हादसे में घायल हुए 50 से अधिक लोगों का इलाज अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में चल रहा है…… सभी घायल मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है……

हादसे में मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी……. कार्गो मोटर्स के प्रमुख नंदा, और लुबी के निदेशक सुभाष अमीन जैसे प्रमुख लोग शामिल थे…… इसके अलावा पटना की मनीषा थापा और हरियाणा की अंजू शर्मा जैसी आम नागरिकों की भी जान गई……. मृतकों में 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे, और 2 नवजात शामिल थे……. हादसे के बाद सामने आए एक वीडियो ने पूरे देश को झकझोर दिया……

हादसे में मृतकों की पहचान के लिए प्रशासन ने डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की……. अहमदाबाद सिविल अस्पताल में मृतकों के परिजनों के ब्लड सैंपल लिए गए…….. ताकि डीएनए के आधार पर शवों की पहचान की जा सके…… अब तक 190 शवों की पहचान हो चुकी है….. और उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं….. परिजनों का दर्द असहनीय है…… एक मृतक के परिजन ने कहा, “मैं आपको 2 करोड़ दूंगा….. मेरे पापा को वापस लौटा दीजिए….. एक अन्य परिवार की मासूम बच्ची ने पूछा कि मेरे पापा को वापस लौटा सकते हो….. ऐसे कई दर्दनाक दृश्य अस्पताल के बाहर देखने को मिले…….

हादसे के बाद मलबे से कई कीमती सामान बरामद किए गए…….. घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासी राजेश पटेल के अनुसार……. जब वे मलबे के बीच पहुंचे…… तो वहां अंधेरा छाया हुआ था…… और उन्होंने बताया कि मलबे में 80 तोला (800 ग्राम) सोना, 80 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, भगवद गीता की एक कॉपी, 9 पासपोर्ट, और 4-5 बैग मिले…… इन सभी सामानों को सरकारी अधिकारियों को सौंप दिया गया…… गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने 15 जून को बताया कि बरामद सामान का डॉक्यूमेंटेशन किया जा रहा है…… इसके बाद यह सामान मृतकों के परिजनों को लौटाया जाएगा…….

हादसे की सूचना केंद्र सरकार को 10 मिनट के भीतर मिल गई थी…….. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की…… औ उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना से पूरा देश शोक में है…… हम मृतकों के परिजनों के साथ हैं…… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्थिति की जानकारी ली…… और राहत कार्यों के लिए निर्देश दिए…… एनडीआरएफ, वायुसेना, और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत बचाव कार्य में जुट गईं…… हालांकि, भारी मलबे और आग के कारण बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण रहा……

एयर इंडिया ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर को X पर काला कर दिया……. और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की……. कंपनी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया……. टाटा समूह के चेयरमैन ने भी प्रभावित परिवारों के लिए समर्थन की घोषणा की…..

हादसे की जांच के लिए एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने ब्लैक बॉक्स और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर बरामद कर लिया है…… ब्लैक बॉक्स हॉस्टल की छत पर मिला…… जिससे यह पता चल सकता है कि हादसे से पहले के आखिरी पलों में क्या हुआ था…… प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विमान के इंजन में टेकऑफ के दौरान पावर और थ्रस्ट की कमी थी……. पायलट ने अंतिम क्षणों तक विमान को किसी खुले इलाके में उतारने की कोशिश की…….. ताकि और लोगों की जान बचाई जा सके…..

डीजीसीए ने 13 जून को एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े की हर उड़ान से पहले सुरक्षा जांच के आदेश दिए……. केंद्र सरकार बोइंग 787-8 विमानों को उड़ान से रोकने पर भी विचार कर रही है……. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस हादसे की न्यायिक जांच की मांग की है…..

हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हुईं…….. एक वीडियो में मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं हॉस्टल की तीसरी और चौथी मंजिल से चादर के सहारे कूदते नजर आए…… वीडियो में दिख रहा था कि इमारत के दोनों तरफ आग लगी हुई थी…… जिसके कारण छात्रों को जान बचाने के लिए यह जोखिम उठाना पड़ा……

 

Related Articles

Back to top button