अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी सरकार शिक्षक और शिक्षा के खिलाफ
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कुछ लोग हैं जो बीजेपी से मिले हुए होंगे वो चलवाते हैं कि मुख्यमंत्री बदलने वाला है. ये न्यूज चलती है सोशल मीडिया पर चलाते हैं पता नहीं बदलने हैं कि नहीं बदलने.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कुछ लोग हैं जो बीजेपी से मिले हुए होंगे वो चलवाते हैं कि मुख्यमंत्री बदलने वाला है. ये न्यूज चलती है सोशल मीडिया पर चलाते हैं पता नहीं बदलने हैं कि नहीं बदलने.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज शुक्रवार (20 जून) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. इसी दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को अनपढ़ आदमी कह दिया. अब सपा मुखिया अखिलेश यादव का यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम लेकर एक सवाल किया गया. इस सवाल को सुनते ही अखिलेश
यादव ने एक झटके में बोलते हुए कहा कि वो भी अनपढ़ आदमी हैं, क्यों नाम लेते हो उनका यार. उन्होंने कहा बेमतलब में नाम लेते हो, देखो ऐसा है अभी कुछ दिन पहले या एक दिन पहले ये बीजेपी चलवाती है कि एक मुख्यमंत्री बदलने वाला है, धोखा मत करना आप लोग, धोखा मत खाना. आप में से कुछ लोग हैं जो बीजेपी से मिले हुए होंगे वो चलवाते हैं कि मुख्यमंत्री बदलने वाला है. ये न्यूज चलती है सोशल मीडिया पर चलाते हैं पता नहीं बदलने हैं कि नहीं बदलने.
उन्होंने कहा जो मुख्यमंत्री और सरकार जातियों की लड़ाई कराता हो, जो मुख्यमंत्री जातियों की लड़ाई करा के सरकार लाभ लेना चाहती हो. कानून व्यवस्था की बात कर रहे हैं, गाजियाबाद में क्या हुआ. बताओ जो एफआईआई लिखाने गया वहीं मार दिया गया. बताइए पूरे उत्तर प्रदेश में कोई लॉ एंड ऑर्डर नहीं है.
वहीं अखिलेश यादव ने कहा सरकार जनता की तरफ जब देखती है तो अंधी हो जाती है, बीजेपी सरकार शिक्षक और शिक्षा के खिलाफ है. बीजेपी रूढ़िवादी है, जितने स्कूल कम होंगे बीजेपी का विरोध कम होगा. बीजेपी शिक्षक और कर्मचारियों की विरोधी है और यह हृदयहीन सरकार है. स्कूलों से पहले प्रशासन के दफ्तरों में डिजिटल अटेंडेंस लगना चाहिए, बीदेपी सरकार को अब समझ आ गया होगा कि लोकतत्र में जनता सबसे ऊपर है. समाजवादियों ने हमेशा गुरुओं का सम्मान किया, जब भी मौका मिलेगा हम समस्याओं का समाधान करेंगे.



