दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फिर मचा घमासान

कांग्रेस सांसद की चेन लूटकर भागे बदमाश

  • सांसद आर. सुधा ने अमित शाह को लिखा पत्र
  • आप समेत पूरे विपक्ष ने एनडीए सरकार को घेरा
  • मॉर्निंग वॉक के दौरान आर सुधा के साथ हुई वारदात

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद के हाई सिक्योरिटी जोन में महिला कांग्रेस सांसद लूट की शिकार हो गई। इसको लेकर विपक्ष ने एनडीए की डबल इंजन सरकार पर तीखा प्रहार किया है। बता दें दिल्ली में सोमवार (4 अगस्त) की सुबह मॉर्निंग वॉक करते समय महिला कांग्रेस सांसद लूट की वारदात की शिकार हो गईं। तमिलनाडु की सांसद आर सुधा तमिलनाडु भवन के पास सुबह की सैर पर निकली थीं, जब कुछ बदमाशों ने उनकी सोने की चेन लूट ली और मौके से भाग निकले। सांसद ने खुद को बचाने की कोशिश की। संघर्ष में उन्हें कई चोटें आई हैं। इस वारदात के बाद से दिल्ली में लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. दूसरी ओर, विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने रेखा गुप्ता सरकार से सवाल करने भी शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस सांसद ने खुद गृहमंत्री अमित शाह को अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी है। तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से सांसद आर. सुधा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। उन्होंने इस पत्र के जरिए बताया है कि आज सुबह चाणक्यपुरी इलाके में पोलैंड दूतावास के पास उनकी सोने की चेन छीन ली गई. इस घटना में उन्हें कई जगह चोटें आईं हैं। महिला सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है कि अधिकारियों को अपराधी का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दें।

दिल्ली में ऐसी वारदातें आम बात : सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया एक्स पर एक लंबा पोस्ट करते हुए दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, दिल्ली में ये कोई नई बात नहीं है। दिल्ली में चेन, मोबाइल स्नैचिंग इतना आम हो गया है कि लोग अब एफआईआर भी नहीं दर्ज करवात ेउन्हें पता कि उनका समय ही व्यर्थ होगा। सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि दिल्ली में महिला सांसद के साथ सुबह 6.00 बजे चेन स्नैचिंग की वारदात हुई है। आप नेता ने आगे कहा कि इसमें पूरा दोष पुलिस का नहीं है। दिल्ली पुलिस में हज़ारों पद खाली पड़े हैं और सरकार भर्तियां नहीं करना चाहती। जो हैं भी वो वीआईपी सिक्योरिटी और आम आदमी पार्टी के लोगों को फंसाने में व्यस्त हैं। पुलिस का राजनीतिकरण हो चुका है. उनका आकलन काम से नहीं, राजनैतिक कार्यों से किया जाता है. उसी आधार पर पोस्टिंग दी जाती है। सौरभ भारद्वाज ने आगे लिखा कि दिल्ली की महिलाएं अब मॉर्निंग वॉक पर चेन पहन कर नहीं निकलतीं। बहुत सावधान रहती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि चैन से जीना है तो चेन घर रखिये। ये तमिलनाडु से हैं, इसलिए इनको पुलिस व्यवस्था का अंदाजा नहीं होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को दिए निर्देश

  • संसद में अपनी बात कहें विपक्ष के नेता

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय सेना पर टिप्पणी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को फटकार लगाई। अदालत ने कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो आप ऐसी बातें नहीं कहेंगे। कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि 2000 वर्ग किलोमीटर भूमि पर चीन ने कब्जा कर लिया है? सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को ऐसे बयान देने से बचने की नसीहत देते हुए कहा, आप विपक्ष के नेता हैं, संसद में अपनी बात कहें, सोशल मीडिया पर नहीं। बता दें कि सेना पर टिप्पणी करने के इस मामले में समन के खिलाफ राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
इस पर न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ एक जिले की अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक भी लगा दी। बता दें कि इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 29 मई को राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी थी।

बांके बिहारी मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के तीखे सवाल

  • मंदिर के निजी होने की दलील पर अदालत नाराज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई जारी है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच कर रही है। इन याचिकाओं में उत्तर प्रदेश सरकार के उस अध्यादेश को चुनौती दी गई है जिसके मुताबिक मंदिर से जुड़ी व्यवस्था राज्य सरकार एक ट्रस्ट को सौंप दिया गया है। याचिकाओं में कहा गया है कि श्री बांके बिहारी जी मंदिर एक निजी धार्मिक संस्था है।
इस अध्यादेश के जरिए मंदिर पर सरकार अपरोक्ष रूप से अपना नियंत्रण करना चाह रही है। सीनियर एडवोकेट श्याम दीवान ने याचिकाकर्ताओं की पैरवी करते हुए निजी मंदिर होने की दलील दी। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि मंदिर की आय सिर्फ आपने लिए नहीं बल्कि मंदिर विकास योजनाओं के लिए भी है। कोर्ट ने कहा कि राज्य का इरादा मंदिर के धन को हड़पने का नहीं लगता, वे इसे मंदिर के विकास पर खर्च कर रहे हैं।

कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा- अध्यादेश लाने की इतनी जल्दी क्या थी

सुप्रीम कोर्ट मंदिर ट्रस्ट और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच बांके बिहारी कॉरिडोर मुद्दे पर मध्यस्थता के लिए समिति गठित करने के पक्ष में है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा कि अध्यादेश लाने की इतनी जल्दी क्या थी। जस्टिस सूर्य कांत ने कहा कि भगवान कृष्ण पहले मध्यस्थ थे, मामले में मध्यस्थता करने का प्रयास हो। मंदिर के धन का उपयोग तीर्थयात्रियों के लिए किया जाना चाहिए। इसे निजी व्यक्ति अपनी जेब में नहीं डाल सकता। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश की संवैधानिकता की जांच पहले हाईकोर्ट को करनी चाहिए।

शिबू सोरेन के सम्मान में राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित

  • उपसभापति ने बताया विशिष्ट आदिवासी नेता

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद के उच्च सदन ने सोमवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के संस्थापक शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका आज लंबी बीमारी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में निधन हो गया। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान में सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
रास के उपसभापति हरिवंश ने शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री सोरेन एक विशिष्ट आदिवासी नेता थे। दिशोम गुरु के रूप में प्रसिद्ध और जनता के बीच गुरुजी के नाम से लोकप्रिय, वे आदिवासी लोगों के आवाज थे।

लोकसभा में मानसून सत्र का 11वां दिन भी चढ़ा हंगामें की भेंट

  • महिला सांसद की चेन लूट पर भी बवाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज 11वां दिन है, पिछले 10 दिनों में सदन की कार्यवाही ज्यादातर हंगामे के भेंट ही चढ़ी है। कुल मिलाकर मानसून सत्र राजनीतिक टकराव का केंद्र बना हुआ है। सरकार अपने विधायी कार्यों को आगे बढ़ाना चाहती है, वहीं विपक्ष एसआईआर समेत मुद्दों पर बहस को लेकर अड़ा हुआ है। लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सरकारी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार के संबंध में सदस्य की तरफ से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया।
कांग्रेस महिला सांसद से दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाके में छिनैती के मामले पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, जब कोई महिला सांसद इतने सुरक्षित क्षेत्र में भी सुरक्षित नहीं है तो देश के अन्य भागों में क्या हाल होगा, यह सभी के सामने है। आज सरकार पूरी तरह से चरमरा गई है। लोकतंत्र के मंदिर में लोकतंत्र की बात करने को तैयार नहीं है। अगर लोकतंत्र ही नहीं बचेगा तो संसद का क्या होगा?

एसआईआर बहुत बड़ा मुद्दा सरकार को इस पर चर्चा करनी चाहिए : प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, यह (एसआईआर) बहुत बड़ा मुद्दा है और सरकार को इसपर चर्चा करनी चाहिए। चर्चा करें और आगे बढ़ें।

उत्तर प्रदेश में चारों तरफ पानी ही पानी

  • जानलेवा बनी बारिश नौ से ज्यादा की मौत
  • आज 46 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
  • कई शहरों में स्कूल हुए बंद

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी में मानूसन पूरी तरह से सक्रिय है। प्रदेश में नदियों से सटे हुए 17 जिलों में बारिश का कहर है। अलग-अलग जिलों में बारिश की वजह से नौ से ज्यादा मौतें हुईं। सोमवार की सुबह सीतापुर जिले में दीवार गिरने से दो किशोरियों की मौत हो गई। यह संख्या जोड़ लें तो 24 घंटे में प्रदेश में बारिश से 11 मौतें हो गई है। भारी बारिश को देखते हुए राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हालांकि बाढ़ को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य में बाढ़ की हालत बदतर है लोग जान गवां रहें हैं और सरकार सिर्फ बाते कर रही है। इसबीच ताकि राहत कार्यों में कोई कमी न रहे। इसके लिए टीम-11 में शामिल मंत्रियों ने भी बाढ़ प्रभावित जिलों का निरीक्षण किया। आज के लिए प्रदेश के तराई और आगरा मंडल के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 31 अन्य जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है और 64 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। आज तराई व आगरा क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं। लखनऊ में 50 घंटे से झमाझम बारिश हो रही है। लखनऊ में 34.7 मिमी बारिश हुई। इससे इस साल एक दिन में हुई बारिश का रिकार्ड बन गया।

नगर आयुक्त ने की नागरिकों से अपील

लखनऊ। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने लखनऊ शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे भीषण वर्षा के कारण घर से बाहर निकलने से बचें और अपरिहार्य स्थितियों में ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने विशेष रूप से बिजली के खंभों, प्रकाश वाले पोलों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी है। बिजली के खंभों और पोलों से दूर रहें: बिजली के खंभों और पोलों के पास खड़े होने से बिजली के झटके लगने का खतरा हो सकता है। पेड़ों के नीचे खड़े होने से गिरने वाली शाखाओं या पेड़ के गिरने से चोट लगने का खतरा हो सकता है।यदि संभव हो तो घर से बाहर न निकलें और अपरिहार्य स्थितियों में ही घर से बाहर निकलें। स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें और स्कूलों के बंद होने की सूचना का ध्यान रखें। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए ये अपील की है और उनका उद्देश्य शहर को सुरक्षित और स्वस्थ रखना है।

 

Related Articles

Back to top button