उत्तराखंड हादसा: 50 नागरिक, एक जेसीओ और आठ जवान लापता, सेना का बचाव अभियान जारी
धराली का नागरिक हेलीपैड कीचड़ भरे भूस्खलन के कारण अभी भी काम नहीं कर रहा है

चिनूक और एमआई-17 हेलिकॉप्टर राहत सामाग्री पहुंचाने के लिए भरेंगे उड़ान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
देहरादून। उत्तराखंड त्रास्दी में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 50 नागरिक, भारतीय सेना के एक जेसीओ और 8 जवान अब भी लापता हैं। वहीं गंगोत्री में करीब 180 से 200 पर्यटक फंसे हुए हैं जिन्हें भारतीय सेना और आईटीबीपी द्वारा भोजन, चिकित्सा सहायता और आश्रय उपलब्ध कराया जा रहा है। मौसम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते राहत व पुनर्स्थापन कार्य में बाधाएं बनी हुई हैं। बावजूद इसके सेना यहां राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई है।
नागरिक प्रशासन के अनुसार सेना ने 1 जेसीओ और 8 जवानों के लापता होने की जानकारी दी है। 9 सैनिकों और 3 नागरिकों को हेलिकॉप्टर से देहरादून लाया गया है। 3 गंभीर रूप से घायल नागरिकों को एम्स ऋ षिकेश ले जाया गया है, जबकि 8 अन्य को उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 शव बरामद किए गए हैं।
उत्तराखंड में कई जिलों में लगतार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यवस्त हो गया है । मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही जरूरी निर्देश भी दिये गये हैं। मौसम विभाग ने पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल के लिए 12 अगस्त तक रेड अलर्ट जारी किया है।

धराली का हैलीपैड नहीं कर रहा है काम
भारतीय सेना के अनुसार, पर्यटकों को नेलोंग हेलीपैड से निकाला जाएगा। हर्षिल का सैन्य हेलीपैड पूरी तरह से चालू है, जबकि नेलोंग हेलीपैड भी चालू है और गंगोत्री से सडक़ मार्ग से जुड़ा हुआ है, जिससे राहत कार्यों में सुविधा मिल रही है। हालांकि, धराली का नागरिक हेलीपैड कीचड़ भरे भूस्खलन के कारण अभी भी काम नहीं कर रहा है। सेना ने मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान तेज कर दिया है और नागरिक प्रशासन व अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। सडक़ें कट जाने और संचार व्यवस्था बाधित होने के चलते सेना लगातार दिन-रात राहत कार्यों में जुटी है। सेना के 225 से अधिक जवान, जिनमें इंजीनियर, चिकित्सा दल और बचाव विशेषज्ञ शामिल हैं, मौके पर तैनात हैं। यहां एक रीको रडार टीम पहले से सक्रिय है और दूसरी टीम को तैनात किया जा रहा है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि सर्च एंड रेस्क्यू डॉग्स को भी तैनात किया गया है, जो लापता लोगों को खोजने में सहायता कर रहे हैं।
जल्द उड़ान भरेंगे चिनूक
चिनूक और एमआई-17 हेलिकॉप्टर, जो जॉलीग्रांट में तैनात हैं, जल्द ही मौसम की अनुमति मिलने पर लोगों को निकालने और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए उड़ान भरेंगे। सहस्त्रधारा से चलने वाले पांच नागरिक हेलिकॉप्टर एसडीआरएफ के सहयोग से मटली, भटवारी और हर्षिल के बीच लगातार उड़ानें भर रहे हैं। साथ ही, आईटीबीपी के मटली हेलीपैड पर एक अस्थायी एविएशन बेस तैयार किया जा रहा है ताकि हेलिकॉप्टर अभियानों में तेजी लाई जा सके। भारतीय सेना के अनुसार, अब तक 70 नागरिकों को सुरक्षित बचाया गया है।
बह गया राजमार्ग
पौड़ी के ज़िला मजिस्ट्रेट ने पुष्टि की कि आपदा के बाद से प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से लगा हुआ है। इस बीच, चमोली जिले में तपोवन से आगे सलधार के पास, लगातार बारिश के कारण राजमार्ग का लगभग 20 मीटर हिस्सा बह गया है। क्षेत्र में संपर्क बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य चल रहा है। राज्य के लगभग हर जिले में लगातार बारिश से हुई तबाही का आकलन किया जा रहा है। और अधिक नुकसान को कम करने और मानसून के प्रकोप से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चलाए जा रहे हैं।
कॉम्प्रोमाइज्ड इंस्टीट्यूशन बन चुका है चुनाव आयोग: प्रियंका चतुर्वेदी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव को ईपीआईसी मामले में दूसरी बार नोटिस जारी करने पर शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग काम कर रहा है। प्रियंका का दावा है कि मतदाता सूची से नाम हटाने और जोडऩे की प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग की योग्यता पर सवाल उठ रहे हैं।
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य केवल अपनी स्थिति स्पष्ट करना नहीं था बल्कि यह उजागर करना था कि कैसे मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं जिसके कई उदाहरण सामने आए हैं। चुनाव आयोग एक कॉम्प्रोमाइज्ड इंस्टीट्यूशन बन चुका है जो भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है और विपक्ष को निशाना बना रहा है।
उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा को राजनीतिक पूर्वाग्रह से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि ट्रंप रूस के साथ व्यापार करने वाले अन्य देशों, जैसे तुर्की, यूएई, सऊदी अरब, और कतर को नजरअंदाज करते हुए भारत को चुन-चुनकर निशाना बना रहे हैं जो भारत को अलग-थलग करने या व्यापार समझौतों के लिए दबाव बनाने की कोशिश का संकेत देता है।
नहीं करना चाहिए समझौता
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि भारत को अपने राष्ट्रीय हितों और संप्रभुता से समझौता नहीं करना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया, भारत को जवाबी टैरिफ जैसे कदमों पर विचार करना चाहिए, और सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह अमेरिका पर प्रतिकारी टैरिफ लगाने की योजना बना रही है। उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि अमेरिका भारत के साथ व्यापारिक तनाव बढ़ा रहा है, जबकि पाकिस्तान को रियायतें दी जा रही हैं, जो भारत के हितों के खिलाफ है।
अमेरिकी सैन्य अड्डे पर गोलीबारी 5 सैनिक घायल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
वाशिंगटन। अमेरिका के जॉर्जिया राज्य के फोर्ट स्टीवर्ट सैन्य अड्डे पर गोलीबारी की घटना की खबर सामने आयी है। खबरों के मुताबिक इस गोलाबारी में पांच अमेरिकन सोल्जर के घायल होने की सूचना है। हमले के बाद सैन्य अड्डे के कुछ हिस्सों को सीज कर दिया गया और गोलबारी करने वाले संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
आरोपी हमलावर भी सैनिक बताया जा रहा है। सभी घायल सैनिकों को इलाज के लिए विन आर्मी कम्युनिटी हॉस्पिटल ले जाया गया है। सरकार के मुताबिक फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैन्य अड्डे पर गोलीबारी करने वाले सेना के सार्जेंट को हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान 28 वर्षीय सार्जेंट क्वोर्नेलियस सेमेंट्रियो रेडफोर्ड के रूप में की है जिसे गोलीबारी के कुछ ही पल बाद आस-पास के सैनिकों ने काबू कर लिया था। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार तीसरे इन्फैंट्री डिवीजन के कमांडिंग जनरल, ब्रिगेडियर जनरल जॉन लुबास ने कहा है कि रेडफोर्ड ने हमले के दौरान एक निजी पिस्तौल का इस्तेमाल किया था।
पत्रकार राघवेन्द्र हत्याकांड में शामिल दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर
सीतापुर पुलिस और एसटीएफ नोएडा यूनिट की सयुंक्त कार्रवाई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। नोएडा यूनिट और सीतापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड में शामिल दो वांछित इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो गए हैं। इन पर एक-एक लाख का इनाम रखा गया था। नोएडा एसडीएम से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और सीतापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में थाना पिसावां क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हाथ लगी।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात इनामी बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए तत्काल सीएचसी भेजा गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल सीतापुर रेफर किया गया। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
एसटीएफ ने जानकारी दी कि मृतकों की पहचान राजू तिवारी उर्फ रिजवान (पुत्र कृष्ण गोपाल उर्फ करीम खान, निवासी अटवा, थाना मिसरिख) और संजय तिवारी उर्फ शिब्बू उर्फ शकील खान (पुत्र कृष्ण गोपाल उर्फ करीम खान, निवासी अटवा, थाना मिसरिख) जनपद सीतापुर के रूप में हुई है। दोनों बदमाश सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के मामले में वांछित थे और इन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राजू तिवारी उर्फ रिजवान वर्ष 2006 में जनपद लखीमपुर खीरी के थाना क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक परवेज अली की धारदार हथियार से हत्या कर चुका था और उसकी सरकारी रिवॉल्वर भी लूट ली थी।
दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं हत्या लूट के
तिवारी उर्फ शकील खान ने वर्ष 2011 में देवी सहाय शुक्ल (थाना मचरहेता, सीतापुर) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इन दोनों पर हत्या, लूट, डकैती सहित दो दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ये लंबे समय से फरार चल रहे थे और पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि इन अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ को अंजाम दिया गया।पुलिस अब इस केस से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है ताकि हत्या की साजिश से जुड़े बाकी पहलुओं का भी खुलासा किया जा सके।



