फतेहपुर में मकबरे को लेकर तनाव, अखिलेश यादव ने BJP जिलाध्यक्ष का वीडियो शेयर पर साधा निशाना
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल का वीडियो शेयर कर लिखा-"बीजेपी के फतेहपुर के जिलाध्यक्ष जी के मुँह से जो फूल झड़ रहे हैं,

4पीएम न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिलें में एक मकबरे को लेकर उपजा विवाद अब सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। हालात तनावपूर्ण बने हुए है, और इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है। जिसके बाद खुद सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो किसी और का नहीं बल्कि फतेहपुर जिलाध्यक्ष मुखपाल का है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल का वीडियो शेयर कर लिखा-“बीजेपी के फतेहपुर के जिलाध्यक्ष जी के मुँह से जो फूल झड़ रहे हैं, उप्र बीजेपी उसकी माला बनवाएगी या उन्हीं को पुष्पगुच्छ बनवाकर भेंट करेगी. सवाल यही है कि उप्र की बीजेपी सरकार की छवि बिगाड़ने और किरकिरी करने का इशारा उन्हें कहाँ से मिला है. देखना है लखनऊ से बिगाड़कर वो कितने दिन पद पर सुशोभित रहते हैं.”
बता दें कि अखिलेश यादव ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल जिले के एसपी अनूप सिंह से बात कर रहे है. बीजेपी जिलाध्यक्ष कहते नजर आ रहे हैं कि यह मुलायम सिंह यादव की सरकार नहीं है कि आप गोली चलवा देंगे. अगर हिम्मत है तो गोली चलवाइए.
मंदिर और मकबरे को लेकर है पूरा विवाद
यह पूरा विवाद फतेहपुर के अबू नगर इलाके में एक मंदिर और मकबरे को लेकर बताया गया है. जहां हिंदू संगठन इस मकबरे को भगवान शिव और श्रीकृष्ण का मंदिर होने का दावा कर रहे हैं. इसी क्रम में मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति ने मकबरे को मंदिर बताते हुए वहां पूजा-दर्शन के लिए जुलूस निकालने का ऐलान किया था. इसी के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग यहां घुस आए और तोड़फोड़ की.
यूपी पुलिस ने लिया एक्शन
वहीं यूपी पुलिस ने फतेहपुर के मकबरा स्थल पर जबरदस्ती घुसने और तोड़फोड़ करने के मामले में कार्रवाई की है. यूपी पुलिस ने इस घटना में शामिल 10 नामजद और 150 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मामला दर्ज किया है.



