सरकार का नया कानून अभी अधूरा है: सिसोदिया

  • बोले- निर्दोष पाए जाने पर अधिकारी हों दंडित
  • 30 दिन में पद छोड़ने वाले बिल पर आप नेता ने कसा तंज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार की ओर से लाए जा रहे मुख्यमंत्री या मंत्री को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार होने पर उनके 30 दिन तक जेल में रहने पर पद छोडऩे के कानून को अधूरा करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसका दुरुपयोग ईडी-सीबीआई की तरह हो सकता है। उन्होंने कहा, अगर किसी नेता या मंत्री को झूठे मामले में जेल भेजा जाता है और बाद में वह बरी हो जाता है तो उस झूठे केस में गिरफ्तार कराने वाले अधिकारी, एजेंसी और सरकार के मुखिया को भी उतने ही साल के लिए जेल भेजा जाए, जितने साल की सजा उस आरोप में थी।
सिसोदिया ने कहा कि भ्रष्ट नेताओं को भ्रष्टाचार करने पर कुर्सी जाने का डर होना चाहिए, लेकिन अगर किसी निर्दोष को जेल भेजा जाता है और वह बाद में बेगुनाह साबित होता है तो इसका सीधा मतलब है कि आरोप झूठे थे। साजिश के तहत लगाए गए थे। उन्होंने सवाल उठाया कि यह कानून सिर्फ नेताओं तक ही क्यों सीमित रहे? देश की जेलों में हजारों-लाखों आम नागरिक झूठे मामलों के कारण वर्षों से बंद हैं और बाद में बरी होते हैं। अदालतें एजेंसियों को फटकार लगाती हैं, लेकिन झूठे आरोप लगाने वाले अफसरों और नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। सिसोदिया ने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता के पास ताकत होना जरूरी है, लेकिन अगर इस ताकत का दुरुपयोग करने वालों को सजा नहीं मिलेगी तो यह निरंकुश ताकत उन्हें रावण बना देगी।

दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने में भाजपा विफल: नारंग

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने में विफल रहने के लिए भाजपा पर तीखा हमला बोला है। एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा की चार इंजन की सरकार होने के बावजूद एमसीडी के पास सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए धन नहीं है। स्थायी समिति की बैठक में आयुक्त ने बताया कि एमसीडी कंसेशनर को 90 करोड़ के बजाय सिर्फ 70 करोड़ ही दे पा रहा है। नारंग ने आरोप लगाया कि दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान महज फोटो खिंचवाने तक सीमित है।

केंद्र की घटिया राजनीति से बढ़े अपराध : भारद्वाज

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र सरकार की इसी घटिया राजनीति के चलते दिल्ल्ी में अपराध लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि उनकी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर भी कई हमले हुए, लेकिन कभी हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इस मौके पर आप विधायक संजीव झा ने कहा कि पार्षद चौधरी थाने में लगातार चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन न थाना प्रभारी मिल रहा है न ही डीसीपी सुन रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने भाजपा और दिल्ली पुलिस पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा, सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले में पुलिस ने तत्काल हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। बुराड़ी से आप पार्षद गगन चौधरी पर हुई मारपीट के चार दिन बाद भी एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई। गगन चौधरी के साथ सिविल लाइंस जोन की चेयरमैन ऑफिस में तड़ीपार ने मारपीट की, जिसका पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

Related Articles

Back to top button