प्रकृति के बीच रहने का एहसास दिलाएंगे ये ट्री हाउस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हर कोई छुट्टियों को यादगार बनाना चाहता है। वेकेशन में आप किस तरह के होटल में स्टे कर रहे हैं, इस पर गौर करना बेहद जरूरी है। अच्छा होटल हमेशा स्टे को कम्फर्टेबल और यादगार बना देता है। अगर इस बार आप किसी इकोफ्रेंडली होटल की तलाश कर रहे हैं तो ट्री हाउस को चुनें। इसमें रहने का मजा अलग ही है। नेचर लवर्स के लिए यह स्टे किसी जन्नत से कम नहीं होगा। भारत में कई ऐसे अद्भुत ट्री हाउस हैं, जो आपको जंगलों की गोदी में एक शानदार अनुभव देंगे। इन ट्री हाउस में रहने से न केवल आपको आराम मिलता है, बल्कि आप खुद को प्रकृति के बेहद करीब महसूस कर सकते हैं। भारत में कुछ ऐसे अनोखे ट्री हाउस हैं जो एडवेंचर के लिए परफेक्ट हो सकते हैं।
कर्नाटक
कर्नाटक के नीलगिरि पहाडिय़ों में ट्री हाउस बने हुए हैं। यहां आप जंगल के बीच में बैठे-बैठे शानदार दृश्य देख सकते हैं। यह एक आदर्श स्थान है अगर आप जंगलों में रहने का अनुभव चाहते हैं और साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी लेना चाहते हैं।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में भी आपको कई ट्री हाउस के विकल्प मिल सकते हैं। यहां के ट्री हाउस एक शानदार अनुभव प्रदान करते हैं। यहां ट्री हाउस समुद्र तल से 45 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं, जो आपको बेमिसाल दृश्य और शांति प्रदान करते हैं। यहां आप एक सुकून भरे समय का आनंद ले सकते हैं।
केरल
केरल राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, जहां खूबसूरत जंगल और हरियाली के साथ ही वातावरण शांति से भरपूर है। केरल में ही कई जंगलों में आपको ट्री हाउस में रहने की सुविधा मिल सकती है। यहां के ट्री हाउस आरामदायक और प्रकृति के बीच रहने का अद्भुत अनुभव देते हैं। वाय थ्री नाम के रिजॉर्ट में ट्री हाउस की सुविधा मिल सकती है।
उत्तराखंड
उत्तराखंड के अद्भुत जंगल के बीच ट्री हाउस का लुत्फ उठाने के लिए मसूरी की यात्रा करें। यहां वाइल्डबेरीज रिसॉर्ट में आपको ठहरने के लिए ट्री हाउस मिल जाएंगे जहां से पहाड़ों और जंगलों के अद्भुत दृश्य का आनंद मिलता है। यह जगह हर प्रकृति प्रेमी के लिए परफेक्ट है। रिजॉर्ट के ट्री हाउस में रहकर आप पक्षियों की चहचहाहट और ताजगी से भरी हवा का अनुभव कर सकते हैं।



