मंत्री पुत्र के लिए प्रोटोकॉल लेटर सेे मचा बवाल

- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के पुत्र के लिए जिलाधिकारी को भेजा गया पत्र
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में में इन दिनों वीआईपी प्रोटोकॉल के नाम पर मनमानी चल रही है। मंत्री व विधायत तो ठीक है अब बिना पद के नेताओं के बेटे भी अपनी शान बढ़वाने में किसी पीछे नहीं हैं। ये मामला किसी छोटे नेता से नहीं यूपी के बड़े मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जुड़ा है। मामला जालौन के उरई से सामने आया है। अब सवाल ये उठ रहा है कि वो सरकार जो वीआईपी कल्चर के खिलाफ थी और उसी सरकार के वो मंत्री जो सबसे ज्यादा इस आवाज को बुलंद करते थे अब उनके बेटे को लेकर ये बात सवाल पैदा कर रही है।
वहीं विपक्ष ने भी इस पर मंत्री को घेर लिया है। जहां पर जलशक्ति मंत्री के सुपुत्र बिना किसी पद के सरकारी प्रोटोकॉल का लाभ ले रहे हैं। लेटर वायरल हुआ है और अब इस पर चर्चा शुरू हो गई है। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के सुपुत्र अभिषेक सिंह को बीती 15 अगस्त के दिन शहर के टाउन हॉल से लेकर जिला परिषद तक निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में शामिल होना था। इसे लेकर मंत्री के निजी सचिव ने डीएम और एसपी को व्यवस्था करने के लिए पत्र जारी कर दिया और लिखा कि व्यवस्था की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाए। भेजे गए पत्र में लिखा गया- मंत्री, जल शक्ति विभाग, उप्र के सुपुत्र अभिषेक सिंह 15.08.2025 को निम्नानुसार कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उक्त कार्यक्रम में आने-जाने एवं प्रतिभाग किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें।



