Hema Malini से खफा हुआ बुजुर्ग, जाहिर की नाराजगी। एक्ट्रेस को लोगों ने किया ट्रोल!
बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' और सांसद हेमा मालिनी के लिए ये वक़्त थोड़ा मुश्किल साबित हो रहा है। आखिर, बीते ही साल, नवंबर के महीने में उन्होंने अपने जीवनसाथी और हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर रहे धर्मेंद्र जी को हमेशा-हमेशा के लिए खो जो दिया।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ और सांसद हेमा मालिनी के लिए ये वक़्त थोड़ा मुश्किल साबित हो रहा है। आखिर, बीते ही साल, नवंबर के महीने में उन्होंने अपने जीवनसाथी और हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर रहे धर्मेंद्र जी को हमेशा-हमेशा के लिए खो जो दिया।
24 नवंबर के दिन धरम जी इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे। तो, इस दर्द के सदमे में हेमा पूरी तरह डूब गई थीं। अब, धर्मेंद्र को गए हुए करीबन-करीबन दो महीने का वक़्त होने को आया है। ऐसे में, हेमा भी खुद को संभालकर अपनी नार्मल लाइफ और काम पर वापस लौट रही हैं। तो, हाल ही में, हेमा मालिनी को मुंबई में हो रहे BMC इलेक्शन में वोट डालने के लिए पहुंचते हुए देखा गया। इस मौके पर, हेमा ने अपने मतदान का इस्तेमाल तो किया ही…साथ ही साथ, उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की और मुम्बई वासियों को वोटिंग की अहमियत भी अपनी बातों द्वारा समझाई।
लेकिन, इसी दौरान, कुछ ऐसा हो गया…जिसने अब सारे जमाने को हैरान कर दिया है। आखिर, इलेक्शन की भीड़ में एक बुजुर्ग सरेआम हेमा से नाराज होते हुए जो नजर आया..इन बुजुर्ग शख्स ने मीडिया के सामने ही ‘बखेड़ा’ भी खड़ा कर दिया। जिससे बीजेपी सांसद भी चौंकी रह गईं। ऐसे में, बिना देर किये आपको विस्तार से इस पूरे मामले के बारे में समझाते हैं।
तो, हुआ यूं कि, सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में हेमा मालिनी पोलिंग बूथ से लौटती हुई नजर आईं। जिसके बाद बाहर मौजूद पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं..और उनसे रुकने के लिए कहते हैं। इस पर हेमा तुरंत रुक जाती हैं। फिर पैप्स उनसे हाथ दिखाने को बोलते हैं, जिसके बाद वो अपनी उंगली में लगी स्याही को दिखाती हैं।
इसी के साथ का एक और क्लिप देखने को मिला है..जिसमें मतदान के लिए आए एक बुजुर्ग व्यक्ति ने खराब व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि वह सुबह साढ़े सात बजे से इंतजार कर रहे थे, जबकि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया। इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और, इंटरनेट की दुनिया पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शंस भी देखने को मिले।
कमेंट्स
एक यूजर ने कहा- ये जया बच्चन वर्जन 2 हैं।
दूसरे शख्स ने लिखा- मेरी तीन साल की बेटी भी ऐसे रिएक्ट करती है जब फोटो के लिए पोज देने को कहता हूं।
एक और यूजर ने कमेंट किया- बुजुर्ग अंकल की बात तो सही है।
एक दूसरे यूजर का कमेंट आया- सेलेब्रिटीज होने का फायदा तो मिलता ही है। पब्लिक क्या करे?
••••••••••••
जहां लोगों ने इस तरह रिएक्शंस दिए हैं..तो, दूसरी तरफ़, हेमा मालिनी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पैपराजी से कहती नजर आईं कि, “देखो, मैं मुस्कुरा रही हूं। अब मेरी तुलना मत करना।” वोट डालने आईं हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश मथुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। वो साल 2014 से लगातार ये सीट जीत रही हैं। 2024 के चुनाव में उन्होंने अपनी तीसरी जीत दर्ज की थी।
वहीं बात, हेमा मालिनी की करें तो, इस समय वो इमोशनली काफी टूटी हुई हैं। धर्मेंद्र के निधन के उन्हें गहरा सदमा दिया है। यूं तो, धर्मेंद्र का गुजर जाना हर किसी के लिए दुखदायी था..लेकिन, उनका जाना हेमा को सबसे ज्यादा खल रहा है। आखिर, पिछले 45 सालों से हेमा और धर्मेंद्र का साथ जो जुड़ा हुआ था। जितनी मुश्किल से उन्होंने इस रिश्ते को शुरू किया और समाज के खिलाफ जाकर शादी कर घर बसाया। तो, इस सफर में धरम जी हेमा के साथ हमेशा चट्टान की तरह खड़े रहे।
हेमा ने दिवंगत एक्टर के साथ-साथ आगे बढ़ते हुए ज़िंदगी को समझा, महसूस किया और अपने हर जरूरी वक्त में उनका साथ पाया। हेमा मालिनी को उनकी ये कमी किस कदर खल रही है? ये वो बीते दिनों लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए बयां करती दिखी थीं। जहां पहले, धर्मेंद्र के निधन के बाद गम में डूबीं हेमा मालिनी ने ढेरों तस्वीरें शेयर की थीं। ये तस्वीरें केवल तस्वीरें नहीं बल्कि उनकी लाइफ के सबसे खूबसूरत पलों की जर्नी थी। वो पल जिसे उन्होंने अपने पति धर्मेंद्र के साथ, अपने परिवार के साथ जिया।
तो जब, धर्मेंद्र के लिए प्रार्थना सभा रखी गई। तो, उसके बाद पति धर्मेंद्र को याद करते हुए हेमा मालिनी ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की और धर्मेंद्र के साथ अपनी खूबसूरत यादों को साझा किया। एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके नीचे गाने का टाइटल ‘एक ही ख्वाब’ लिखा था। इससे पहले हेमा ने ढेरों तस्वीरें शेयर की थी..जिसमें उनका पूरा परिवार एक-दूसरे पर प्यार लुटाता दिखा था। तस्वीरें देख साफ़ झलक रहा था कि, जब भी धर्मेंद्र हेमा के घर पर आते थे तो किस तरह वहां खुशियों की बारिश होती थी?
गौरतलब है कि, 1980 में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी की थी। इनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प रही है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की मुलाकात साल 1970 में फिल्म ‘तुम हसीं मैं जवां’ के सेट पर हुई थी। धर्मेंद्र ने जब हेमा मालिनी को पहली बार देखा तो बस देखते ही रह गए। फ़िल्म में दोनों का पहला डांस सीक्वेंस शूट हुआ और दोनों की केमिस्ट्री सेट पर ही हिट हो गई। दर्शकों ने भी जोड़ी को पसंद किया, लेकिन असल जिंदगी में अभी तो बस शुरुआत हुई थी।
जैसे-जैसे और फ़िल्मों में दोनों ने काम किया तो, इनके बीच नज़दीकी बढ़ने के चर्चे भी गर्म होने लगे। लेकिन, हेमा के पिता, अपनी बेटी को बॉलीवुड की चका-चौंध से बचाना चाहते थे। वहीं, उस वक्त हेमा मालिनी की शादी एक्टर जीतेंद्र से लगभग पक्की हो चुकी थी। मेहंदी भी लग गई थी, बारात की तैयारियां चल रही थीं। तभी एक दिन बॉम्बे के अखबार में खबर छपी – ‘जीतेंद्र-हेमा की शादी’।
धर्मेंद्र ने जब ये अखबार पढ़ा, तो पहले उन्होंने खूब शराब पी और जीतेंद्र की गर्लफ्रेंड (एयर होस्टेस शोभा कपूर) को लेकर सीधे मद्रास चले गए। हेमा ने तब अपने पापा से कहा कि, “शादी हफ्ते भर टाल दें, उन्हें पता करना है कि वो किसके साथ ज्यादा खुश रहेंगी।’’ जीतेंद्र के घरवालों ने इसे अपनी बेइज्जती समझा और शादी तोड़ दी। जीतेंद्र ने फिर शोभा कपूर से शादी कर ली। और धर्मेंद्र खुशी से झूम उठे।
इसके बाद, धर्मेंद्र और हेमा का खुला-छिपा इश्क़ शुरू हो गया। ऐसा भी कहा जाता है कि ‘शोले’ फ़िल्म के समय रमेश सिप्पी ने धर्मेंद्र को वीरू का रोल इसलिए दिया ताकि हेमा मालिनी के साथ उन्हें ज्यादा से ज़्यादा फुटेज मिले। हालांकि यह बात कितनी सच थी? इसका पता नहीं चला लेकिन ऐसी बातें गॉसिप मैगजीन में अक्सर सामने आती रहीं। वहीं, पांच साल के प्यार के बाद इनकी शादी हुई।
तो, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं, जिनसे उनके चार बच्चे हैं- सनी, बॉबी, अजीता और विजेता हैं। वहीं, हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां- ईशा और अहाना हैं। धर्मेंद्र ने कभी प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया। हेमा ने भी कभी इसका शिकवा नहीं किया। दोनों औरतें अपनी-अपनी जगह, अपने-अपने सम्मान के साथ उनके साथ रहीं। वहीं, ही मैन ने भी सारी ज़िंदगी अपने दोनों परिवारों के बीच बैलेंस बनाकर रखा। वहीं, हेमा मालिनी और प्रकाश कौर के बीच में कोई बातचीत नहीं रही।
बहरहाल, जब धर्मेंद्र बीमार थे, तो अस्पताल में दोनों परिवार एक्टर के लिए साथ थे और उनकी दोनों पत्नियां उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ भी कर रही थीं, लेकिन वो दुआएं इस बार काम नहीं आ सकी थीं और 24 नवंबर 2025 की सुबह धर्मेंद्र ने अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र के बीमार होने के बाद पूरा परिवार साथ था। लेकिन अंतिम संस्कार के बाद दोनों परिवार साथ नजर नहीं आए। लोगों को लगा था कि श्रद्धांजलि सभा में सालों बाद दोनों परिवार एक साथ होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।



