राजनीति षड्यंत्रों से भरी है, खुद नहीं लड़ूंगा चुनाव: दिनाकरन

  • कहा- सेंगोत्तैयान के साथ मेरा भाई जैसा रिश्ता है

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेन्नई। अम्मा मक्कल मुन्नेत्र कजगम (एएमएमके) पार्टी के महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले कई पार्टियों के साथ गठबंधन वार्ता की संभावना जताई, साथ ही यह स्पष्ट किया कि वे इस चुनाव में चुनाव नहीं लड़ेंगे। दिनाकरन ने कहा कि मदुरै और तिरुनेलवेली क्षेत्रों से हमारी पार्टी के नेता आ चुके हैं और उनके साथ चुनाव रणनीतियों पर चर्चा चल रही है। दिनाकरन ने तमिलगा वेट्री कजग़म के नेता के ए सेंगोत्तैयान के साथ अपने संबंधों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सेंगोत्तैयान के साथ मेरा भाई जैसा रिश्ता है। टीवीके में शामिल होने से दो दिन पहले उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से अपने फैसले की जानकारी दी थी।
वे चाहते थे कि मैं टीवीके गठबंधन में शामिल हो जाऊं। मैं उन्हें मना नहीं कर सका और इसलिए मैंने उनसे कहा, देखते हैं। सेंगोत्तैयान को पूरा भरोसा था कि मैं अंतत: टीवीकेगठबंधन में शामिल हो जाऊंगा। दिनाकरन ने संकेत दिया कि एएमएमके गठबंधन में शामिल होने के इच्छुक दलों के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राजनीति षड्यंत्रों और साजिशों से भरा क्षेत्र है। सत्ता और शासन की बात आती है तो कई मुद्दे उठते हैं। ऐसी जटिलताओं से बचने और स्वस्थ संबंध बनाए रखने के लिए मैंने इस चुनाव में चुनाव न लडऩे का फैसला किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि गठबंधन वार्ता के लिए उनकी कोई शर्त नहीं है, और कहा कि वे जयललिता के शासन को वापस लाने के उद्देश्य से हमारे पास आए थे। एडप्पाडी के. पलानीस्वामी की सहमति से मेरे साथ गठबंधन वार्ता हुई।

Related Articles

Back to top button