यूपी में आज थमेगा तीसरे चरण का प्रचार, मैदान में उतरेंगे दिग्गज
Campaigning for the third phase will stop in UP today, veterans will enter the fray
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। इसी के तहत सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। तीसरे चरण में यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होना है। आचार संहिता के नियमों के कारण आज शाम को 16 जिलों में प्रचार थम जाएगा।
तीसरे चरण के चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन सीएम योगी आज कानपुर में दो सभाएं करेंगे। कल्याणपुर, गोविंदनगर, किदवई नगर और छावनी विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। वहीं, अखिलेश यादव भी कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन सबके बीच कांग्रेस भी अपने वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को कानपुर भेजकर जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है। आचार्य प्रमोद नुक्कड़ सभाएं और प्रेसवार्ता कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे।