सपा के कार्यकर्ता और प्रत्याशी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों, ईवीएम की कर रहें हैं निगरानी
SP workers and candidates are monitoring electronic voting machines, EVMs
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। चुनाव नतीजों से पहले तमाम जगहों पर ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। वोटिंग में हेरफेर की आशंकाओं के बीच मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और प्रत्याशी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों ईवीएम की निगरानी में लग गए हैं।
ईवीएम की निगरानी के दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं का एक अनोखा रूप कानपुर में देखने को मिला। कानपुर में ईवीएम स्थल के बाहर आधी रात को सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोलक, मंजीरों के साथ कीर्तन किया। ढोलक की थाप और मंजीरों की धुन पर सपा कार्यकर्ता नाचते और गाते नजर आए। इस दौरान पार्टी के नेताओं ने ‘सपाइयों ने लाइया बड़ी करारी है आज की रात भारी है’ गाना भी गाया।
आधी रात को ढोलक और मंजीरों की धुन पर एक तरफ सपा कार्यकर्ता झूमते हुए नजर आए, तो दूसरी तरफ ईवीएम की रखवाली में लगे पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के जवान पूरी मुस्तैदी से स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात दिखे।