यूपी में करारी हार के बाद जयंत चौधरी ने प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला व सभी फ्रंटल संगठनों को भंग कर दिया
After the crushing defeat in UP, Jayant Chaudhary dissolved the state, regional, district and all frontal organizations.
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार राष्ट्रीय लोकदल ने राज्य में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा। हालांकि पार्टी को इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। अब चुनाव परिणाम सामने आने के बाद रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। जयंत चौधरी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के हार के बाद एक निर्देश जारी किया है। पार्टी अध्यक्ष के निर्देशानुसार रालोद यूपी के प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला व सभी फ्रंटल संगठनों को भंग कर दिया गया है।
मायावती की तरह लोकदल ने भी उत्तर प्रदेश के प्रदेश, क्षेत्रीय और जिला व सभी फ्रंटल संगठनों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है !
— Sanjay sharma (@Editor__Sanjay) March 14, 2022
पार्टी अध्यक्ष का ये निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हुआ है, माना जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष ने ये फैसला विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लिया है। आपको बता दें कि इस बार राष्ट्रीय लोकदल समाजवादी पार्टी गठबंधन का हिस्सा थी, जिसमें सुभासपा और प्रसपा समेत कुल चार पार्टियां थीं। जबकि दूसरी तरफ बीजेपी के साथ अनुप्रिया पटेल की अपना दल और डॉ. संजय निषाद की पार्टी थी।