लखनऊ में होली के चलते मस्जिदों ने बदला जुमे की नमाज का समय

Mosques changed the timing of Friday prayers due to Holi in Lucknow

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। होली, जुमे की नमाज और शब-ए-बरात इस बार एक ही दिन पड़ रही है। जिसको देखते हुए लखनऊ की 22 मस्जिदों में जुमे की नमाज का वक्त बदल दिया गया है। इसके लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के सुन्नी मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मुस्लिम समुदाय के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा है कि आम तौर पर जुमे की नमाज और खुतबा दोपहर 12:30 बजे पढ़ा जाता है, लेकिन इस बार होली के चलते ज्यादातर मस्जिदों में नमाज 1:30 बजे के बाद पढ़ी जाएगी। साथ ही उन्होंने मुसलमानों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए सलाह दी है कि वे अपने पड़ोस की मस्जिदों में ही जुमे की नमाज पढ़ें।

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के सुझाव के बाद होली के दिन जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। साथ ही बताया जा रहा है कि लखनऊ के जिन 22 मस्जिदों में जुमे की नमाज के समय में परिवर्तन किया गया है, उनमें ऐशबाग ईदगाह स्थित जामा मस्जिद, अकबरी गेट स्थित एक मीनार मस्जिद और मस्जिद चौक स्थित मस्जिद शहमीना शाह सहित अन्य धार्मिक स्थल शामिल हैं। इन मस्जिदों में जुमे की नमाज 1:30 बजे होगी. वहीं, ईदगाह स्थित जामा मस्जिद में नमाज दो बजे पढ़ी जाएगी। इसी तरह मस्जिद शहमीना शाह में जुमे की नमाज 1:00 बजे की जगह 1:30 अदा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button