झूठे विज्ञापनों और भाषणों से कब तक छुपाएंगे नाकामियां : अखिलेश
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की दूसरी पारी में भी प्रदेश को अपराध प्रदेश बनाने की प्रक्रिया चालू है। भाजपा प्रदेश में अराजकता और अव्यवस्था को इसीलिए बढ़ावा देती है ताकि लोग असुरक्षा में तनावपूर्ण जिंदगी जीने को बाध्य हों। अखिलेश ने एक बयान में कहा कि गाजियाबाद, बुलन्दशहर, आगरा में दिनदहाड़े लूट की घटनाएं हो रही हैं। झूठे विज्ञापनों और भाषणों से भाजपा नाकामियां ढकने का काम कर रही है लेकिन सच को कब तक छुपाएंगे? जनता जानती है कि सत्ता संरक्षित अपराधी ही जब खुलेआम वारदातें कर रहे हैं तो उन पर लगाम कौन लगाएगा? लॉकर तक से चोरी हो रही है। अब जनता बैंक लॉकर में रखे जरूरी कागजात और जेवर की सुरक्षा को लेकर भी बेहद चिंतित है। गाजियाबाद में पुलिस की नाक के नीचे पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट सांठगांठ की घंटी बजा रही है। बैंक से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित कोतवाली स्थित है। फिर भी पुलिस 20 मिनट देरी से पहुंची। लुटेरे बैंक में 15 मिनट रहे और दो पुलिस चौकियों के बीच आराम से लूट के लाखों रुपये लेकर फरार हो गए। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा राज में न कानून का डर है न पुलिस का खौफ, प्रदेश में सिर्फ जंगलराज है। जिस सरकार में बैंक तक सुरक्षित नहीं वहां आम आदमी की सुरक्षा का प्रश्न ही बेमानी है। भाजपा जिस तरह प्रशासन को पंगु बना रही है, उससे सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है? प्रदेश में बढ़ रही अराजकता के लिए भाजपा अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है।
रोज बढ़ते है तेल के दाम और भाजपाई चुप : अखिलेश
इससे पहले तेल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर सपा प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। मूल्य वृद्धि का आंकड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि सात महीने बाद पेट्रोल 275 रुपये लीटर हो जाएगा और ये भाजपाई महंगाई का गणित है। ताजा अपडेट के मुताबिक राजधानी लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103 रुपए है जबकि डीजल का भाव 93.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस और सपा समेत विभिन्न दल सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं। पिछले दिनों कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। सपा प्रमुख और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर महंगाई को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट किया जनता कह रही है कि 80 पैसे प्रतिदिन या लगभग 24 रुपये महीने के हिसाब से पेट्रोल के दाम यूं ही बढ़ते रहे तो अगले जो चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे, इस बीच सात महीने में दाम लगभग 175 रुपये बढ़ जाएंगे मतलब आज के 100 रुपये लीटर से बढ़कर पेट्रोल 275 रुपये लीटर हो जाएगा।