योगी सरकार टू में बढ़ी बुलडोजर की बिक्री
- प्रयागराज में पांच महीने में खरीदे गए 60 बुलडोजर
प्रयागराज। योगी सरकार की बदली कार्य संस्कृति में बुलडोजर की बढ़ी अहमियत का असर इसके दाम और बिक्री पर भी दिखने लगा है। प्रयागराज ही नहीं, आसपास के जिलों में भी बुलडोजर की बिक्री तेजी से बढ़ी है। जिले में पिछले पांच महीने के अंदर 60 बुलडोजर खरीदे गए। इस तरह से इनकी संख्या अब 200 के पार हो गई है। जबकि कीमत में भी तीन लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पहले बुलडोजर की कीमत 28.26 लाख रुपये थी, लेकिन इनका इस्तेमाल बढ़ता देख कंपनियों ने भी कीमत 31.33 लाख कर दी है। अब हर छोटे-बड़े ठेकेदार की यही चाहत रहती है कि उसके पास अपना एक बुलडोजर हो। माफिया से जमीन मुक्त कराने और अवैध कब्जा हटाने में बुलडोजर का बढ़ता इस्तेमाल देख इसे खरीदने वालों की संख्या बढ़ी है। इसके अलावा सड़क निर्माण, खोदाई जैसे कार्यों में भी इसका खूब प्रयोग किया जा रहा है। ठेकेदारों को लगातार किराए पर बुलडोजर लेकर काम कराना महंगा पड़ रहा है। उन्होंने बुलडोजर के किराये में ही मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही है। यही वजह है कि बीते पांच महीने में ही 60 बुलडोजर खरीद लिए गए। पहले पंजीकृत बुलडोजर 140 के करीब ही थे। अब यह संख्या 204 हो गई है। उधर, मांग को देखते हुए बुलडोजर निर्माता जेसीबी कंपनी ने दाम में करीब तीन लाख रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। ठेकेदारों के मुताबिक, जनवरी माह में जेसीबी की कीमत 28.26 लाख थी, जो अब बढ़कर 31.33 लाख रुपये हो गई है। लोक निर्माण विभाग में ठेकेदार देशराज सिंह ने बताया कि अब गांवों में निर्माण कार्य कराने, पुराने भवनों को गिराने के लिए लोग मजदूरों के बजाय बुलडोजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे ठेकेदारों में बुलडोजर खरीदने की होड़ लगी है। वहीं एक अन्य ठेकेदार आशीष कुमार का कहना है कि बेरोजगार युवाओं के लिए बुलडोजर कमाई का जरिया है। घर बनाने के लिए नींव खोदना हो या फिर सेफ्टी टैंक का निर्माण कराना हो, लोग किराये पर बुलडोजर ले जाते हैं। ग्रामीण इलाकों में बुलडोजर की मांग बढ़ी है।
पंडाल में विस्फोट, अलीगढ़ सांसद समेत एमएलसी शर्मा शर्मा बाल-बाल बचे
नोएडा। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले में देर रात एक आयोजन के दौरान पंडाल में बम जैसी वस्तु में तेज धमाके से हड़कंप मच गया। इस दौरान स्थानीय सांसद समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे। गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया, वरना जान-मान का बड़ा नुकसान हो सकता था। हादसे के दौरान भाजपा के दो सांसद, एमएलसी व जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे। अच्छी बात यह रही कि इसमें कोई गणमान्य व्यक्ति घायल तक नहीं हुआ है। पूरा मामला गौतमबुद्धनगर के जेवर क्षेत्र में हुआ। यहां पर दाऊजी मंदिर परिसर स्थित परशुराम मंदिर पर चल रहे परशुराम जयंती समारोह में रविवार देर रात पंडाल के ऊपर बम जैसी वस्तु फटने से आग लग गई। कार्यक्रम में भाजपा के दो सांसद, एमएलसी व जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे। वहीं, शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, दाऊजी मंदिर परिसर स्थित परशुराम मंदिर परिसर में जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था। पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद महेश शर्मा, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, एमएलसी श्रीचंद शर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी मुख्य अथिति के तौर पर पहुंचे थे। आयोजकों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया जा रहा था, उसी दौरान रात करीब साढ़े दस बजे पंडाल के ऊपर जोरदार धमाके के साथ बम फटने की आवाज से भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पंडाल में आग लग गई। भगवान परशुराम युवा सेवा समिति के महा सचिव हेमन्त कुमार व अध्यक्ष शिवकुमार ने कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए मामले की गंभीरता से जांच करने व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं जेवर कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि मंच से थोड़ी दूरी पर आतिशबाजी की जा रही थी, हो सकता है कोई पटाखा छिटककर वहां तक पहुंचा हो। इसके अलावा पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।