आज से शुरू हुआ यूपी विधानसभा बजट सत्र, आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला ने ली शपथ
UP Assembly budget session started from today, Azam Khan and his son Abdullah took oath
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। ये 18वीं विधानसभा का पहला बजट सत्र है। सबसे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण होगा। इस सत्र के हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है। सुबह से ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र शुरू होने के बाद सपा तमाम मुद्दों पर भाजपा को घेरने की कोशिश करते हुए जबरदस्त हंगामा कर रही है। वहीं शिवपाल यादव, अब्दुल्ला आजम हंगामे में शामिल नहीं है।
इसके अलावा दोनो ने लाल टोपी नहीं पहनी और दोनो अपनी सीट पर शांति से बैठे हैं। आजम खां बेटे अब्दुल्ला के साथ लखनऊ पहुंचे। सुबह दस बजे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के दफ्तर में विधायक पद की शपथ ली।