झूठ को बार-बार दोहरा कर सच नहीं बना सकता विपक्ष: सीएम

अच्छे काम के कारण लगातार दूसरी बार बनी है भाजपा सरकार

गरीबों और मछुआ समुदाय के हितों के लिए कर रही है काम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। विधान परिषद में प्रश्न काल के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष एक झूठ बार-बार दोहरा कर उसे सच नहीं बना सकता। हम अच्छे कामों के कारण ही दुबारा जीते हैं। 37 साल बाद कोई सरकार दोबारा आई है। मछुआ समुदाय समेत सभी गरीबों के लिए सरकार नियमावली बनाकर काम कर रही है। हर पात्र और जरूरतमंद व्यक्ति को मुफ्त राशन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
बसपा के सदस्य भीमराव अंबेडकर ने भीख मांगने वालों के लिए निशुल्क खाद्यान्न योजना के तहत लाभ दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बसपा सदस्य ने संवेदनशील मुद्दा उठाया है। 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद हर जरूरतमंद के लिए राशन उपलब्ध कराने का काम किया गया है। महामारी के दौरान भी आम लोगों की मदद की गई। जो भी पात्र मिलेंगे, उनका नाम लाभार्थियों की सूची में जोड़ा जाएगा। सपा के डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा कि 1994 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सरकार ने मछुआ समुदाय की जातियों को बालू व खनन के पट्टे देने के लिए नियम बनाया था। पर आज इन जातियों को इस सुविधा से वंचित किया जा रहा है। प्रयागराज में नावें तोड़ दी गईं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी सदस्यों को उत्तेजित होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि मछुआ समुदाय के हित में केंद्र व राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ काम कर रही हैं। इनके लिए कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत 1991 में तत्कालीन सीएम कल्याण सिंह की सरकार ने की थी। पर्यावरण के मद्देनजर समय-समय पर न्यायालयों का जो आदेश होता है, उनका पालन करना भी सरकार की जिम्मेदारी होती है। नीति के अंतर्गत पट्टे देने का काम अभी भी किया जा रहा है। उन्होंने इस मुद्दे पर विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि एक झूठ को बार-बार बोलने से वह सच नहीं हो जाता।

Related Articles

Back to top button