खाई में गिरी बस 18 यात्री घायल
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
औरैया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर खाई में गिर गयी। जिससे 18 यात्री जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। बस में सवार यात्री बलरामपुर से गुजरात जा रहे थे।
उतरौला बलरामपुर जिले से राजकोट गुजरात जा रही प्राइवेट बस में 120 यात्री सवार थे। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के खंभा संख्या 136/137 समीप आज सुबह ट्रक को ओवरटेक करने में बस चालक चन्द्रमणि सिंह निवासी महुआ घाटम थाना उतरैला संतुलन खो बैठा। इसके बाद डिवाइडर तोड़ते हुए बस एक्सप्रेस-वे से नीचे खाई में जा गिरी। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई और करीब 18 यात्री गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। बिधूना क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल समेत पुलिस बल व एक्सप्रेस-वे के सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद पांडेय मौके पर पहुंचे। घायलों में नीरज यादव पुत्र ओमकार, विजय पुत्र मालिक राम, बबलू पुत्र राम अवतार, अंकित, रोहन, राहुल, चंद्रभान यादव, माया शर्मा, अनवर, दिनेश, सुनील व भूपेंद्र सिंह समेत 18 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई व कन्नौज के सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।