कानपुर: कार-मिनी बस की टक्कर में पांच की मौत, आठ घायल

चित्रकूट की ओर जा रही थी मिनी बस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर देहात। मुगल रोड स्थित बीआरडी कॉलेज के सामने रविवार को कार और मिनी बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि किशोरी समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बस और कार सवार चित्रकूट जा रहे थे।
कानपुर नगर घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के मुरलीपुर गांव के 30 लोग मिनी बस बुक करके चित्रकूट जा रहे थे। घाटमपुर-हमीरपुर रोड पर आंधी के कारण रोड जाम होने से मिनी बस मुगलरोड से मूसानगर की ओर जा रही थी। वहीं, गजनेर थाना क्षेत्र के जसौरा गांव के अशोक गुप्ता(50), राजेंद्र (50), प्रदीप कुमार (40) और उसका पांच वर्षीय पुत्र रिवांस, बंशलाल, जगतनारायण, बाबूसिंह, सत्यनारायण, पातेपुर लालपुर अकबरपुर के छोटे उर्फ घसीटेलाल कार से चित्रकूट जा रहे थे। बीआरडी कॉलेज के सामनेे कार और बस आमने समाने टकरा गई। कार सवार अशोक गुप्ता, राजेंद्र, प्रदीप कुमार, रिवांस और छोटे उर्फ घसीटेलाल की मौत हो गई। वहीं बस खड्ड में चली गई। थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

हादसे में रिजर्व बैंक के एजीएम व उनकी पत्नी की मौत

इटावा। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर रविवार को आधी रात हादसे में रिजर्व बैंक के एजीएम और उनकी पत्नी की मौत हो गई। कानपुर स्थित रिजर्व बैंक में तैनात सहायक महाप्रबंधक शिवपाल सिंह 57 वर्ष व उनकी पत्नी सुषमा देवी 48 वर्ष कार से लौट रहे थे। रात करीब ढाई बजे उनकी कार बकेवर थाना क्षेत्र में वरुणा ढाबा के पास पुलिया से टकरा गई। हादसा देखकर वाहन सवार रुक गए और सूचना पर आई पुलिस ने दंपति को कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कार को शिवपाल सिंह चला रहे थे और झपकी आने से कार डिवाइडर पर पुलिया से टकरा गई। वह मूल रूप से फिरोजाबाद के रहने वाले बताए गए हैं और उनकी ससुराल इटावा के कोतवाली थाना क्षेत्र के धौंकरन टोला मोहल्ला में है।

Related Articles

Back to top button