महिलाओं के पक्ष में सबको बोलना चाहिए: चतुर्वेदी

  • सांसद प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- उषा जी, पहलवान हमारे देश के गौरव, छवि नहीं करते खराब

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी सामने आई हैं। प्रियंका ने इसी के साथ भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा के उस बयान पर हमला बोला जिसमें उन्होंने पहलवानों की आलोचना की थी।
भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध में बैठे पहलवानों की पीटी उषा ने गुरुवार को आलोचना की थी। इस पर आज प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि पीटी उषा को समझना होगा कि हमें सामूहिक रूप से महिला खिलाडिय़ों के लिए बोलने की जरूरत है। उषा की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि देश की छवि तब खराब होती है जब यौन उत्पीडऩ के आरोपी सांसद बच जाते हैं जबकि पीडि़तों को न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, खेद है मैम, हमें सामूहिक रूप से अपने खिलाडिय़ों के लिए बोलना चाहिए, उन पर छवि खराब करने का आरोप नहीं लगाना चाहिए। वे हमारे देश और हमें गर्व करने का कारण देते हैं।

Related Articles

Back to top button