कौड़ियों के भाव खरीदा घटिया घर, यूट्यूब देख-देख बना दिया महल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
इंग्लैंड के सेंट एल्बंस में एक ऐसा घर मौजूद था, जिसे वहां सबसे बदसूरत माना जाता था। उस घर को कोई भी खरीदना नहीं चाहता था। काफी अरसे तक वो घर वीरान रहा, लेकिन बाद में एक कपल ने उसे कौडिय़ों के भाव खरीद लिया। इसके बाद घर को इस कपल ने सबसे सुंदर बना दिया, जिससे इसकी कीमत भी दोगुनी हो गई। इसके लिए कपल ने किसी बाहरी व्यक्ति की मदद नहीं ली, बल्कि यूट्यूब देख-देखकर इसे महल बना दिया। अब इसे हर कोई खरीदना चाहता है।
बता दें कि 37 वर्षीय लिजी विलियम्स और उनके 40 वर्षीय पति फिल ने जून 2014 में हर्टफोर्डशायर के सेंट एल्बंस में अपने मोहल्ले के सडक़ पर सबसे बदसूरत घर खरीदा था। उस दौरान घर की कीमत 1 करोड़ 57 लाख थी, जो आस-पास के घरों की तुलना में बहुत ही कम थी। जोड़े ने बताया कि जब हमने इस घर को लिया, तब पिछले 4 सालों से यहां कोई नहीं रह रहा था। छत में छेद थे और नीचे के शौचालयों में फंगस उग आया था। ऐसे में इस घर को खरीदने के बाद उसके नवीनीकरण में 9 साल बिताए। इस दौरान कपल ने अपनी सैलरी खर्च की, साथ ही रिश्तेदारों से भी पैसे लेने पड़े।कपल ने यूट्यूब वीडियो देख-देखकर प्लंबिंग और बिजली का काम सीखा। इस तरह से 2 करोड़ 10 लाख की बचत की। इस दौरान कपल ने घर के पिछले हिस्से का विस्तार किया। फिर नई छत डलवाई और अंदर में एक किचन बनवाया। इसके अलावा घर के बाहर स्विमिंग पूल भी बनवाया। ये सारा काम सितंबर 2023 में खत्म हुआ। इसके बाद से घर की कीमत दोगुनी हो गई। मार्केटिंग जॉब से जुड़ी लिजी ने बताया कि उनके पति फिल बहुत ही फोकस्ड इंसान हैं। वो हर चीज को बड़ी बारीकी से सीखते हैं। घर को बदसूरत से खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने यूट्यूब सहित कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया। इस वजह से हमारा घर वास्तव स्पेशल बन सका। लिजी ने कहा कि शुरुआत में हमारे रहने के लिए बस 2 कमरे थे, क्योंकि बाकी जगहों पर काम चलता रहता था। लेकिन अब इसकी संख्या दोगुनी हो गई है। लिजी ने कहा कि जिस घर को हमने खरीदा था, ये वो घर नहीं है। हमने इसे पूरी तरह से बदल दिया है। घर के पिछले हिस्से को दोमंजिला करवाया, गैराज को 4 कमरों में बदल दिया। घर के नीचले हिस्से में पहले स्टोर रूम था, उसे भी दुरुस्त किया। किचन से लेकर बाथरूम तक को हमने पूरी तरह बदल दिया, जिससे ये घर अब खूबसूरत हो गया।

Related Articles

Back to top button