सनराइजर्स के सामने फीके पड़े सुपरकिंग्स
अभिषेक की आतिशी पारी, हैदराबाद ने चेन्नई को 6 रन से दी मात
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हैदराबाद। हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बनाए जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएच ने 18.1 ओवर में चार विकेट खोकर ही दूसरी जीत अपने नाम की।
इस दौरान एसआरएच के तेज गेंदबाजों ने और अभिषेक शर्मा का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। दरअसल, हैदराबाद के लिए एडेन मार्कराम के अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 12 गेंद में 37 रन की विस्फोटक पारी रही। मार्कराम ने ट्रेविस हेड (24 गेंद में 31 रन) के साथ दूसरे विकेट लिए 42 गेंद में 60 रन की साझेदारी की। इससे पहले हेड और अभिषेक ने महज 17 गेंद में 46 रन की साझेदारी कर टीम को बेहद तेज शुरुआत दिलायी। मैन ऑफ द मैच अभिषेक ने इस दौरान दूसरे ओवर में मुकेश चौधरी के खिलाफ तीन छक्के और दो चौके लगाकर 27 रन बटोरे। सीएसके के लिए मोईन अली ने दो जबकि दीपक चाहर और महीश तीक्षणा ने एक-एक विकेट लिये। हैदराबाद के लिए टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, शाहबाज अहमद और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए चाहर की दूसरी गेंद पर ही स्लिप में मोईन ने हेड का आसान कैच टपका दिया। इस बल्लेबाज ने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर इसका जश्न मनाया। सत्र का पहला मैच खेल रहे मुकेश के खिलाफ अभिषेक ने 27 रन बटोर को चेन्नई को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने इसके बाद चाहर के खिलाफ भी छक्का और चौका जड़ा लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में जडेजा को कैच थमा बैठे।