नाना पटोले का बड़ा दावा, देवेंद्र फडणवीस दें इस्तीफा 

महाराष्ट्र की राजनीति में नया ट्विस्ट सामने आ गया है... और पुणें कार हादसे को लेकर सियासत जोरों पर है... वहीं इस हादसे को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने बड़ा बयान देते हुए इस मामले में पारदर्शिता की मांग की है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है… इस बीच राजनीतिक बयानवाजी भी अपने चरम स्तर पर है… बता दें कि विपक्ष लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर हमलावर है… इस बीच महाराष्ट्र की राजनीति में नया ट्विस्ट सामने आ गया है… और पुणें कार हादसे को लेकर सियासत जोरों पर है… वहीं इस हादसे को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने बड़ा बयान देते हुए इस मामले में पारदर्शिता की मांग की है… और पुलिस पर आरोप लगात हुए कहा है कि अभी तक कार में कितने लोग सवार थे का खुलासा नहीं हुआ है… बता दें कि नाना पटोले कहा कि यह घटना एक आश्चर्यजनक मोड़ में है…  कांग्रेस नेता नाना पटोले ने आरोप लगाया कि पुणे हिट-एंड-रन मामले के पीछे एक कार रेस थी… और उन्होंने सबूत होने का दावा किया…. और सही समय पर खुलासा करने का वादा किया… वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी तक पॉर्श कार में सवार लोगों के नाम का खुलासा क्यों नहीं किया है… हर कोई जानता है कि दुर्घटना एक रेस के कारण हुई थी…. निचले स्तर के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना पर्याप्त नहीं होगा…. सरकार को बताना चाहिए कि कौन सा विधायक या मंत्री दबाव बना रहा है… और किसका नाम छुपाया जा रहा है… वहीं उन्होंने पुणे में बढ़ती नशीली दवाओं…. और नशे की संस्कृति की आलोचना करते हुए इसके लिए भाजपा का प्रभाव बताया….

आपको बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस ने पुणे के चर्चित पोर्श कार मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए… डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफें की मांग की…. और कांग्रेस ने दावा किया कि महाराष्ट्र के एक विधायक का बेटा भी इस हत्याकांड मामले शामिल था… जिसकी न्यायिक जांच हो और पीड़ित परिवार को उचित न्याय मिलनी चाहिए… और आरोपियों पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए… बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा कि जिस विधायक का बेटा कथित तौर पर पोर्श कांड में शामिल था…. और उसने मामले को दबाने के लिए अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया…. विधायक के बेटे को बचाने के लिए सरकार के द्वारा गलत शक्तियों का प्रयोग किया जा रहा है… और आरोपी को लगतार बचाने की कोशिश की जा रही है… जिसमें महाराष्ट्र सरकार के सभी तंत्र लगे हुए है… जिसके चलते पीड़ित को न्याय नहीं मिल पा रहा है… और मामले को दबाने के लिए निचले स्तर के लोगों को गिरफ्तार कर मामले को दबाने की शाजिस की जा रही है…. वहीं उन्होंने इस हादसे की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने की भी मांग की…. और कहा कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए….

बता दें कि नाना पटोले ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सीबीआई को कार दुर्घटना मामले की जांच करनी चाहिए….. क्योंकि अमीर आरोपियों को बचाने के लिए राजनीतिक दवाब दिख रहा है…. आरोपी को बचाने के लिए देवेंद्र फडणवीस ने अपने वकील की डिग्री का इस्तेमाल किया…. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मामले में स्पष्टता देनी चाहिए…. और इसमें फड़नवीस की भी भूमिका संदेह है… जिसके चलते उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए…. और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए काम करना चाहिए… वहीं इस हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों का बुरा हाल है… उनके घर को चलाने और कमाने वाला कोई नहीं है…. वहीं हादसे के इतने दिन बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुध लेने वाला नहीं है… और आरोपी बेखौफ होकर घूम रहें है… जिसको लेकर विपक्ष अब एक्टिव मोड में दिख रहा है… और सरकार की नाकामी को उजागर करने का काम कर रहा है… वहीं इस हादसे को लेकर सरकार से प्रशासन पूरी तरह से उदासीन नजर आ रहा है… और मुख्य आरोपी की जगह निचले तबके को लोगों को गिरफ्तार करके मामले की खानापूर्ति करने में जुटा हुआ है… जबकि इस मामले से उन बेगुनाहों का कुछ लेना-देना नहीं है… वहीं प्रशासन और आरोपी के परिवार पर सवालिया निशान उठ रहा है कि… आखिर आरोपी को परिवार के लोगों ने नाबालिग होने के बाद भी कार चलाने के लिए छूट क्यों दी थी… और आरोपी मनमानी तरीके से अपने रसूख का गलत इस्तेमाल कर रहा था… जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया है… वहीं अब इस मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है… वहीं अब देखना होगा की पीड़ित को न्याय कितनी जल्दी मिलती है…. यह तो आने वाला वक्त तय करेगा….

इसके अलावा नाना पटोले ने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि ससून जनरल अस्पताल अपराधियों के लिए एक पांच सितारा होटल था….. जिसको लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि जबकि राज्य गंभीर सूखे से जूझ रहा है….  उसके बाद भी शराब पीकर गाड़ी चलाने और नशीली दवाओं के मामले बढ़ रहे हैं… इस पर सरकारल कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है… जिसके चलते राज्य में क्राइम लगातार बढ़ रहा है… और सरकार जनता से झूठा दावा करने में व्यस्त है… वहीं कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि नागपुर, जलगांव और पुणे में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं…. लेकिन जो बात क्रोधित करने वाली है वह यह है कि सरकारी तंत्र के माध्यम से यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए गए कि विशेषाधिकार प्राप्त आरोपी को तत्काल जमानत मिल जाए…. पटोले ने यह भी दावा किया कि फडणवीस के गृहनगर नागपुर में दो लड़कियों ने अपनी कार से दो युवाओं को कुचलकर मार डाला…. और दस घंटे के भीतर उन्हें जमानत मिल गई…. और कहा कि जलगांव में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी…. जहां आरोपियों को बचाने का प्रयास किया गया था…. और उनको बचाने के लिए भी तमाम तरह के कूटरचित काम किए गए थे…

आपको बता दें कि नाना पटोले ने आरोप लगया कि पुणे में अवैध ड्रग रैकेट चल रहा है….. पुणे और नागपुर में अवैध पब बड़े पैमाने पर हैं… कार दुर्घटना मामले के बाद पुणे में छत्तीस अवैध पबों को ध्वस्त करना पड़ा…. भाजपा ने गुजरात से महाराष्ट्र में बड़ी मात्रा में ड्रग्स लाकर युवाओं को बर्बाद कर दिया है…. वहीं कांग्रेस नेता ने भाजपा को नशा का अड्डा चलाने में लोगों की मदद करने का भी आरोप लगाया है…. और कहा कि सरकार की सह पर ही इस तरह के अवैध कारोबार हो रहै है… राज्य की जनता कई ऐसे मुद्दे को लेकर परेशान है… जिसपर सरकार का कोई ध्यान नहीं हैं… और सरकार अपनी सत्ता के नशे में मदहोश बनी बैठी है…

आपको बता दें कि पुणे के कल्याणी नगर इलाके में रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल के सत्रह साल के बेटे ने अपनी स्पोर्ट्स कार पोर्श से बाइक सवार दो इंजीनियरों को रौंद दिया था….  जिससे दोनों की मौत हो गई… इस घटना के चौदह घंटे बाद आरोपी नाबालिग को कोर्ट से कुछ शर्तों के साथ जमानत मिल गई थी… और कोर्ट ने उसे पंद्रह दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने…. और सड़क दुर्घटनाओं के प्रभाव-समाधान पर तीन सौ शब्दों का निबंध लिखने का निर्देश दिया था…. हालांकि, पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शराब के नशे में था…. और बेहद तेज गति से कार को चला रहा था… वहीं आरोपी नाबालिग इस समय सुधार गृह में है….वहीं अब देखना यह होगा कि पीड़ित को न्याय दिलाने में कितना काम करती है… यह तो आने वाला वक्त तय करेगा…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button