शिंदे गुट के बयान से बढ़ी भाजपा की टेंशन, एनडीए में बढ़ गया टकराव

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर रस्साकशी शुरू...  शिंदे गुट के बयान से बढ़ी भाजपा की टेंशन... एनडीए में बढ़ गया टकराव...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर NDA के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में कुछ भी ठीक नजर नहीं आ रहा है… सीट के बंटवारे को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है… इस बीच शिवसेना के रामदास कदम ने लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे में देरी के लिए बीजेपी.. और अजित पवार पर निशाना साधा है… आपको बता दें कि बीजेपी और अजित पवार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की तरह शिवसेना (शिंदे गुट) के लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा दो महीने पहले हो जाती… तो हम भी 15 सीट जीत सकते थे…. जब हमने अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया… तो बीजेपी बीच में आ गई… और उन्होंने इन सीटों पर अपना दावा ठोक दिया…

2… बिहार में आरक्षण का दायरा 50 से बढ़ाकर 65 फीसद किए जाने के फैसले को पटना हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया…. इसके बाद राज्य में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई… वहीं राजद नेताओं ने कोर्ट के फैसले के बाद नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया… और तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से इस मामले को प्रधानमंत्री के सामने उठाने की मांग की है…. आपको बता दें कि नीतीश सरकार ने अब पटना हाईकोर्ट के इस फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का ऐलान किया है… वहीं डिप्टी सीएम सम्राट ने इस संबंध में मीडिया से बातचीत की… और उन्होंने कहा कि अब हमारी सरकार इस फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाएगी…. बता दें कि बीते दिनों नीतीश कुमार द्वारा ऐतिहासिक फैसला लिया गया था…. उनके नेतृत्व में समाज के दबे-कुचले लोगों को समृद्ध करने के मकसद से आरक्षण की सीमा को बढ़ाया गया था…

3… भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन जल्द ही एक उन्नत संचार उपग्रह जीसैट-एन2 (GSAT-20) लॉन्च करने जा रहा है… बता दें कि यह उपग्रह भारत की इंटरनेट स्पीड को पांच से सात गुना तक बढ़ा देगा… और भारत के लोगों को प्रति सेकेंड 48 जीबी हाईस्पीड इंटरनेट सेवा की सुविधा मिलेगी… आपको बता दें कि पूर्वोत्तर क्षेत्रों के लिए यह सुविधा वरदान साबित होगी…. इस उपग्रह को एलन मस्क के स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया जाएगा… जानकारी के मुताबिक ISRO 4000 किलोग्राम तक के उपग्रह लॉन्च कर सकता है…. इसलिए एलन मस्क की कंपनी से अनुबंध किया गया है….

4… नीट पेपर लीक मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पर्सनल सेक्रेटरी की भूमिका सामने आने के बाद बड़ा बयान दिया है… और कहा है कि अगर उसकी गलती है तो सरकार उसे गिरफ्तार कर ले मुझे कोई दिक्कत नहीं है… आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में अपने पीएस की भूमिका पर कहा कि PA, PS सबको सीएम बुलाए…. और पूछताछ करले, EOU ने हमारे PA पर कुछ नहीं कहा है… ये तो सिर्फ विजय सिन्हा बोल रहे हैं… लेकिन सीएम को मैं कहता हूं कि मेरे PA को बुलाकर पूछताछ कर ले….वहीं सरकार किंगपिन को बचाना चाहती हैं इसलिए मामले को डाइवर्ट कर रहे हैं… सम्राट चौधरी के साथ आरोपी की तस्वीर सामने आई है… उस पर क्या बोलेंगे…

5… भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है… वहीं इस नियुक्ति को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है… जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सरकार के फैसले पर सवाल खड़ा कर दिया है… और उन्होंने कहा कि यह संसदीय परंपरा के खिलाफ है… जयराम रमेश ने कहा कि परंपरपा के अनुसार सबसे वरिष्ठ सांसद को ही प्रोटेम स्पीकर के पद पर नियुक्त किया जाता है… रीति-रिवाज और परंपरा के मुताबिक कोडिकुन्निल सुरेश का पूरा हक बनता है… आपको बता दें कि यह मानसिकता पूरी तरह से बुलडोजर मानसिकता है… सरकार पहले ही दिन से पंगा लेने में लगी हुई है…

6… देश की राजधानी दिल्ली में जल संकट को लेकर बवाल मचा हुआ है… वहीं दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है… वहीं अनशन पर बैठने से पहले वह मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं… और सुनीता केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह के साथ राजघाट गईं…. आपको बता दें कि राजघाट पहुंचकर आतिशी महात्मा गांधी समाधि पर पुष्प अर्पित किए… और यहां से सीधे अनशन पर बैठने के लिए भोगल के लिए रवाना हो गईं… दरअसल आतिशी ने दिल्ली में चल रहे जल संकट को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने का फैसला किया है… और उन्होंने कहा कि हरियाणा और केंद्र सरकार दोनों ही दिल्ली के लोगों को पानी के लिए तरसा रही हैं… वहीं जनता मदद के लिए रो रही है… और हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रही है… इसलिए अब अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया जा रहा है….

7… दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं…. बीते दिन गुरुवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी वो तिहाड़ से जेल से अगले कुछ दिनों तक बाहर नहीं आ पाएंगे…. बता दें कि उनकी जमानत याचिका को ईडी ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है…. जिस पर लगातार सुनवाई चल रही है… आपको बता दें कि कोर्ट ने सोमवार तक लिखित दलील देने को कहा है…. इसका मतलब मंगलवार या बुधवार तक ही आदेश आएगा… यानी केजरीवाल को तब तक जेल की सलाखों के पीछे ही रहना होगा…. जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय के वकील एसपी राजू ने कहा कि अदालत ने हमारी याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है…. तब तक केजरीवाल की रिहाई पर लगी रोक जारी रहेगी….

8… राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीट परीक्षा विवाद पर टिप्पणी की… और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी भाजपा सत्ता में आती है, तब पेपर लीक होते हैं…वहीं भारत गठबंधन इस मुद्दे पर एकजुट है…. हम चाहते हैं कि नीट परीक्षा तुरंत रद्द कर दी जाए… भाजपा के पास सभी जांच एजेंसियां हैं… वे जांच के लिए पीएस या पीए किसी को भी बुला सकते हैं… वे मामले को सरगना से भटकाना चाहते हैं… जो चाहते हैं मेरा या मेरे पीए का नाम घसीटो…. इससे किसी को कोई फायदा नहीं होगा…जिस इंजीनियर की बात हो रही है… वह लाभार्थी हो सकता है… लेकिन अमित आनंद और नीतीश कुमार पेपर लीक के मास्टरमाइंड हैं…

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button