राजस्थान में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आप राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक और राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने राजस्थान चुनाव की तैयारी के मद्देनजर हुई संगठन की अहम बैठक में चुनाव की तैयारी के लिए कमर कसने के निर्देश दिए गए। बैठक में संगठन को कैसे मजबूत बनाना है और जमीनी स्तर पर कैसे काम करना है, ऐसी तमाम योजनाओं और रणनीतियों पर चर्चा की गई। साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ उनके दिए सुझावों पर चर्चा की गई। इस बैठक का मुख्य लक्ष्य संगठन के सभी लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर बात करना था, जिससे सभी को चुनाव के लिये तैयार किया जा सके।
आप नेताओं ने इस दौरान कहा कि अभी राजस्थान चुनाव में एक साल का समय है, इसलिए इस पूरे समय में सकारात्मकता बनाए रखना जरूरी है। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात चुनाव में गुजरात के लोगों ने लड़ाई लड़ी, हम सिर्फ मदद करने का माध्यम थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बदलाव की जरूरत है और राजस्थानवासी होने के नाते यह लड़ाई आप लोगों को लडऩा है। इस लड़ाई में जीत तभी संभव है जब संगठन मजबूत होगा। गुजरात के बाद अब आप राजस्थान विधानसभा चुनाव पर पूरा फोकस करने की तैयारी में है। आप जानती है कि मौजूदा कांग्रेस की सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, ऐसे में पार्टी अपनी रणनीति के तहत राजस्थान में एंट्री करने का मन बना चुकी है।

Related Articles

Back to top button