दिल्ली विस चुनाव में आप अकेले ठोकेगी ताल

आप संयोजक केजरीवाल ने की घोषणा

बोले- कांग्रेस और बीजेपी को आप देगी चुनौती

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा- आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है।
दरअसल, राजनीति के गलियारों में यह चर्चा तेज होने लगी थी कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन कर सकती है। दावा किया जा रहा था कि गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व में बैठक भी हुई है और कहा जा रहा था कि आम आदमी पार्टी 15 सीट कांग्रेस को दे सकती है।

साफ हुई तस्वीर

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने हाल ही में बयान दिया था कि कांग्रेस सभी 70 सीटों पर मजबूती से लड़ेगी। देवेंद्र यादव ने कहा था कि हम पिछले छह महीने से यही कह रहे हैं, जब से लोकसभा चुनाव खत्म हुए हैं। इसमें कुछ भी नया नहीं है। हम लगातार कहते आ रहे हैं कि ऐसी सरकार, जिसका खामियाजा हम सही मायनों में लोकसभा में भुगत चुके हैं और इसलिए हम उनके साथ किसी भी तरह का संकट बंधन नहीं चाहते। दिल्ली की जनता परेशान है। मैं 54 विधानसभा क्षेत्रों में गया हूं उनके वादे पूरे नहीं हुए। इनकी सरकार के खिलाफ जनता में रोष है। हम शुरू से कह रहे हैं कि हमें कोई गठबंधन नहीं चाहिए। हम 70 में से 70 विधानसभा सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लडऩे जा रहे हैं।

भाजपा और कांग्रेस ने भी शुरू की तैयारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा परिवर्तन यात्रा के साथ मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान शुरू कर रही है। वहीं, कांग्रेस की न्याय यात्रा अब अंतिम चरण में है। आम आदमी पार्टी ने 31 प्रत्याशियों को चुनाव के लिए मैदान में उतार दिया है।

2015 के चुनाव में आप ने रचा था इतिहास

दिल्ली में 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी के खाते में सिर्फ तीन सीटें ही आई थीं। खास बात यह है कि कांग्रेस को दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिली थी। इसके बाद 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आप को 70 में से 62 सीटें मिलीं, जबकि आठ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा किया था। 2020 के चुनाव में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। अब देखना यह होगा कि अगर कांग्रेस इस बार भी अकेले चुनाव लड़ती है तो उसे कितनी सीटें मिलेगी।

सिसोदिया को ’सुप्रीम‘ राहत

जमानत की शर्त को हटाने का शीर्ष कोर्ट ने दिया आदेश

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में उन पर लगाई गई जमानत की शर्त को हटा दिया, जिसके तहत उन्हें सप्ताह में दो बार ईडी और सीबीआई के जांच अधिकारियों के सामने पेश होने की जरूरत थी।
न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने आदेश पारित करते हुए स्पष्ट किया कि सिसोदिया नियमित रूप से मुकदमे में शामिल होंगे। इसमें कहा गया कि हमें उक्त शर्त जरूरी नहीं लगती। सिसौदिया द्वारा दायर जमानत की शर्त इस प्रकार है द्मद्घ अपीलकर्ता को प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सुबह 10-11 बजे के बीच जांच अधिकारी को रिपोर्ट करना होगा। संक्षेप में, 9 अगस्त को, अदालत ने सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में सिसौदिया को जमानत दे दी थी दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले से बाहर, सुनवाई शुरू होने में देरी और प्री-ट्रायल हिरासत की लंबी अवधि को जमानत की शर्तों के रूप में देखते हुए, अदालत ने सिसोदिया को दो जमानतदारों के साथ 10 लाख रुपये की राशि के जमानत बांड प्रस्तुत करने के लिए कहा इतनी ही राशि और अपना पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए, उसे हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 10-11 बजे के बीच जांच अधिकारी को रिपोर्ट करना होगा।

बीजेपी की सदन चलाने की कोई इच्छा नहीं: प्रियंका

संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामे को लेकर कांग्रेस व भाजपा में ठनी
शशि थरूर ने भी साधा निशाना

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। विपक्ष ने संसद में व्यवधान का आरोप लगाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने संसद के बाहर मीडिया से कहा कि बीजेपी की सदन चलाने की कोई इच्छा नहीं है और स्पीकर उन्हें उपकृत कर रहे हैं। यह चौंकाने वाला है कि सत्तारूढ़ दल सदन को बाधित कर रहा है।
इससे पहले, वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया था कि सरकार एक रणनीति के तहत लोकसभा को चलने नहीं दे रही है क्योंकि वह अडानी मुद्दे पर चर्चा करने से डरती है। उन्होंने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ दल व्यापारिक समूह अडानी से जुड़े मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व पर जॉर्ज सोरोस के साथ संबंध होने का आरोप लगा रहा है। या तो सरकार सदन चलाना नहीं चाहती या फिर वे सदन चलाने में सक्षम नहीं हैं, हमारा विरोध प्रदर्शन सुबह 10:30 से 11 बजे तक है और फिर हम काम के लिए सदन के अंदर जाते हैं लेकिन काम नहीं हो रहा है। प्रियंका गांधी ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने के बाद कहा। जैसे ही हम बैठते हैं वे सदन को स्थगित कराने के लिए कुछ करने लगते हैं।

सदन और समाज की सहमति हो तो एआई के उपयोग पर कानून लाने को तैयार : वैष्णव

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि अगर सदन और समाज की सहमति होगी तो सरकार कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के उपयोग के संदर्भ में कानून लाने के लिए तैयार है। उन्होंने सदन में कांग्रेस सांसद अदूर प्रकाश के पूरक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।अदूर प्रकाश ने सवाल किया था कि क्या एआई के उपयोग के विनियमन को लेकर सरकार की कोई कानून बनाने की योजना है? इस के जवाब में वैष्णव ने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में दुनिया भर का समाज चुनौतियों का सामना कर रहा है तथा फर्जी समाचार और फर्जी विमर्श से जुड़ी चुनौतियां हैं। उनका कहना था कि इसे (कानून को) लेकर व्यापक सहमति की जरूरत है क्योंकि ये मुद्दे ऐसे हैं जिनसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जुड़ी है।

विमोचन

एसएसआरआई की तरफ से भारतीय सुदूर संवेदन सोसाइटी का वार्षिक सम्मेलन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री अनिल कुमार शामिल हुए इस मौके पर उन्होंने सोमिनार का विमोचन कर वैज्ञानिकों को सम्मानित किया।

सभापति को लेकर फिर संसद में बरपा हंगामा

धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा गरम
रिजिजू बोले- ऐसा सभापति मिलना मुश्किल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद के शाीतकालीन सत्र का आज 12वां दिन है। संसद परिसर में विपक्षी सांसद तिरंगा और फूल लेकर पहुंचे और एनडीए सांसदों को दिए। वहीं, राज्यसभा में सभापति के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे तक, इसके बाद अगले दिन तक स्थगित कर दी गई। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में कहा कि 72 साल बाद किसान का बेटा उपराष्ट्रपति बना। ऐसा सभापति मिलना मुश्किल है।
विपक्ष ने सदन की गरिमा गिराई है। जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस के बीच रिश्ता क्या है, उन्हें ये बताया चाहिए। कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।11 दिसंबर को विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के जनरल सेक्रेटरी पीसी मोदी को धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। इस नोटिस में विपक्षी पार्टियों के 60 सांसदों के दस्तखत हैं। विपक्ष का आरोप है कि सभापति और उपराष्टï्रपति पक्षपातपूर्ण तरीके से सदन चलाते हैं और विपक्ष को बोलने नहीं देते।

विपक्षी सांसद फूल और तिरंगा लेकर संसद पहुंचे

विपक्षी सांसद फूल और तिरंगा लेकर संसद पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फूल और तिरंगा दिया। विपक्षी सांसदों ने सत्ता पक्ष के सांसदों को फूल और तिरंगा दिया।

राहुल गांधी हमारे नेता : संजय राउत

राहुल गांधी के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठा रहा। वे हमारे नेता हैं। देश में सरकार के खिलाफ जो माहौल तैयार किया है, उसमें राहुल जी का योगदान सबसे बड़ा है। ममता, अखिलेश जी, लालू जी की सबकी अलग-अलग राय है, लेकिन हमने मिलकर इंडिया अलायंस बनाया। अगर कोई नई बात रखना चाहता है, इंडिया ब्लॉक को ताकत देना चाहता है तो उस पर विचार होना चाहिए। कांग्रेस को भी इसमें शामिल होकर अपनी बात रखनी चाहिए।

मौलिक अधिकारों पर चर्चा करार्ई जाए : राम गोपाल

मैं समझ नहीं पा रहा कि संविधान में किस बात पर चर्चा हो रही है। इन्हें मौलिक अधिकारों पर चर्चा करानी चाहिए। किस तरीके से मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। संविधान की आत्मा मौलिक अधिकार हैं और मौलिक अधिकार के बिना संविधान कुछ नहीं है।

Related Articles

Back to top button