अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष और विधान मंडल दल के नेता होंगे
Akhilesh Yadav will be Leader of Opposition and Legislature Party Leader
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में आज विधायक दल की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें अखिलेश यादव को सर्वसम्मति से विधायक दल और विधायक मंडल का नेता चुना गया है। अब सदन में शपथ होगी, बैठक में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष होंगे। बैठक के दौरान विधान मंडल दल का नेता भी अखिलेश यादव को चुना गया है। अखिलेश यादव ने 28 अप्रैल को अन्य दलों के नेताओ को बुलाया है, उसी बैठक में शिवपाल सिंह यादव भी होंगे।
आपको बता दें कि आज लखनऊ में सुबह 11 बजे से ही समाजवादी पार्टी के चुने हुए विधायकों की बैठक चल रही थी। बैठक में नेता प्रतिपक्ष का प्रस्ताव वरिष्ठ विधायक अवधेश प्रसाद ने किया। जबकि इसका अनुमोदन आलम बदी ने किया। वहीं विधान मंडल दल के नेता का प्रस्ताव लालजी वर्मा ने रखा। साथ ही विधान परिषद के लिए प्रस्ताव राजेंद्र चौधरी ने किया। मतलब साफ है कि अब सदन में अखिलेश यादव जनता का पक्ष रखेंगे।