07 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 मिल्कीपुर उपचुनाव पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि “लोगों ने ठान लिया है कि बाबा साहेब अंबेडकर का जो अपमान भाजपा ने किया है उसका जवाब हम मिल्कीपुर चुनावों में लेंगे। मिल्कीपुर में भाजपा का जो भी उम्मीदवार लड़ेगा हम उसकी ज़मानत ज़ब्त करा देंगे… हम सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर उपचुनाव इतने वोटों से जिताएंगे कि इसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी।”

2 उत्तर प्रदेश में युवा राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने अयोध्या, अमेठी समेत 12 जिलों में जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं। पार्टी ने संगठन मजबूती व विस्तार के तहत ये नियुक्तियां की हैं। इसकी जानकारी प्रदेश महासचिव विपिन द्विवेदी ने दी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश और प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के अनुमोदन के बाद 12 जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है।

3 टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज रिंकू सिंह और उत्‍तर प्रदेश के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबर सामने आ रही हैं. हालांकि सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने इस खबर को फर्जी बताया है.

4 योगी सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत सोलर ऊर्जा का उपयोग करते हुए न केवल पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन दिया है बल्कि ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान किया। इस परियोजना के तहत सोलर पैनलों की स्थापना के माध्यम से न केवल ऊर्जा की बचत हो रही है बल्कि पानी की आपूर्ति भी निर्बाध रूप से हो रही है।

5 उत्तर प्रदेश के कानपुर के विकास को रफ्तार देने के लिए नगर निगम की बैठक में 2800 करोड़ रुपये से विकास करने के लिए मंजूरी मिल गई है. अब 450 करोड़ रुपये से शहर की सड़कें बनेंगी और पार्षदों का कोटा भी दोगुना किया गया है, अब 25 की जगह 50 लाख प्रति पार्षद को विकास का खजाना मिलेगा.

6 यूपी के कासगंज में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार को वाहन चेकिंग की और लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 62 वाहन चालकों के चालान किए गए। जबकि तीन ओवरलोड माल वाहनों को सीज किया गया।

7 राजधानी लखनऊ में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय पर संविदा कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया है। संविदा कर्मचारी सैलरी बढ़ाने की मांग पर अड़े हुये हैं। इसके अलावा प्रदर्शनकारी कर्मचारी, साथियों के छटनी से भी नाराज हैं। दरअसल, 19 जिलों से करीब 10 हजार संविदा कर्मचारी धरना देने शुक्रवार को लखनऊ पहुंच गये। हजरतगंज स्थित मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय के बाहर सड़क पर बैठ गये और नारे बाजी करने लगे।

8 आगरा में बिजली चोरी के खिलाफ दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने सख्त कार्रवाई की है। ओटीएस योजना के पहले चरण के बाद 16 दिनों में 900 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बकायादारों के कनेक्शन काटने और फिर से जोड़ने पर उनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। ओटीएस का दूसरा चरण अब 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।

9 प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि, “मुझे लगता है कि जब मैं चिंतन करता हूं, तो मैं संगम के तट पर बैठा हूं…और इस कुटीया में बैठे हुए मैं एक ही बात कह सकता हूं, कि बात आंकड़ों की नही है, बात अकड़ की है।

10 मेरठ में शासन ने गंगनहर पटरी मार्ग के निर्माण में बदलाव किया है। पहले सड़क और नहर के बीच की दूरी 7.5 मीटर थी अब यह घटाकर दो मीटर कर दी गई है जिससे पेड़ कटान में कमी आएगी। पहले 62 किमी में पेड़ काटे गए थे लेकिन अब इस पर रोक लगा दी गई है। कुल 111 किमी लंबा यह मार्ग मुजफ्फरनगर से मेरठ होते हुए मुरादनगर तक जाएगा।

Related Articles

Back to top button