02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 सपा संस्थापक और संरक्षक रहे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी की नेता और महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने उन्हें खास तरीके से याद किया है. अपर्णा यादव ने मुलायम संग अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर कर अपर्णा ने लिखा है- पिताजी को नमन.

2 उद्योगपति गौतम अडानी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर बोलते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता के इस बयान जोरदार हमला किया है उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम मोदी पर झूठे आरोप लगाना उनका फैशन बन गया है.

3 एक तरफ जहां आप नेता उपचुनाव रद्द करने की मांग कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सपा की इस मांग को लेकर जब यूपी के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से सवाल किया गया तो वह भड़क उठे. इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी द्वार एक्स पर शेयर किए गए वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बताया.

4 उपचुनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा हाई चल रहा है वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लोकभवन में शाम 4 बजे कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई है. सीएम योगी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में आवास विभाग के नजूल संपत्ति संबंधी अध्यादेश समेत दो दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.

5 आगरा विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा के पहले दिन ही परीक्षा केंद्र बदलने को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल अपने बेटे के कॉलेज का केंद्र रात 11.30 बजे बदले जाने के बाद कुलपति से शिकायत करने विश्वविद्यालय पहुंच गए। कई अन्य कॉलेजों के केंद्र भी बदले गए हैं।

6 झांसी में हुए हादसे के बाद अब स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। ऐसे में और अब प्रदेश के जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में आईसीयू, एनआईसीयू और पीआईसीयू का नए सिरे से सर्वे होने जा रहा है. जिन अस्पतालों में भी यह यूनिटें मानकों के अनुरूप नहीं है वहां सुधार करने के लिए कहा गया है और जहां सुधार की गुंजाइश न हो उन यूनिटों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं.

7 वाराणसी में एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को खंड शिक्षा कार्यालय से सहायक लेखाकार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया और उसे लेकर कोतवाली पहुंची। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जनपद में रिश्वत लेते यह 12वीं गिरफ्तारी है वहीं सैदपुर तहसील में यह दूसरी गिरफ्तारी है। एंटी करप्शन वाराणसी की टीम अब तक शिक्षा विभाग के दो कर्मचारियों को पकड़ चुकी है।

8 गौतमबुद्धनगर जिले के नगर पालिका और नगर पंचायतों के खुलने और बंद होने का समय बदल गया है। बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण जिलाधिकारी ने यह फैसला लिया है। अब पालिका और पंचायतों के दफ्तर सुबह 8.30 बजे खुलेंगे और शाम 4.30 बजे बंद होंगे। वहीं चारों प्राधिकरण और अन्य सरकारी कार्यालयों का समय पूर्ववत रहेगा।

9 अलीगढ़ के सुरेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में एक 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म किया गया। गुस्साए छात्र- छात्राओं और भीड़ ने कोचिंग सेंटर को घेर लिया। इससे घबराए संचालक ने खुद को सेंटर में बंद कर लिया। भीड़ ने भी दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकालने की कोशिश की। बाद में पहुंची पुलिस ने दरवाजा काटकर उसे बाहर निकाला।

10 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कानपुर रोड स्‍थि‍त सीएमएस के ऑडीटोरियम में 25वें विश्व न्यायाधीश सम्मेलन का उद्घाटन क‍िया। कार्यक्रम को संबोधि‍त करते हुए कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है हर प्रकरण का हल आपसी बातचीत से ही निकाला जाना चाहिए। युद्ध व आतंकवाद से दुनिया के ढाई अरब बच्चों को बचाने के लिए सुरक्षित समाज बनाना होगा।

Related Articles

Back to top button