02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 संभल मस्जिद विवाद को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। इस मामले को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है वहीं इसी बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयान दिया है. मौर्य ने कहा कि अगर कोई मस्जिद मंदिर तोड़कर बनाई गई है तो बहुसंख्यक मंदिर भी बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए हैं. केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत कई बड़े हिन्दू पहले बौद्ध मठ थे.
2 मैनपुरी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सैफई परिवार के रिश्तेदार अनुजेश ने करहल में भाजपा के हार के कारणों पर सीएम योगी के साथ चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें आश्वस्त किया कि करहल और मैनपुरी के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। आगामी 2027 के विधानसभा में जनता के आशीर्वाद से अवश्य ही करहल में कमल खिलेगा।
3 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में महाकुंभ मेले के प्रमुख स्थलों की लोकेशन गूगल मैप पर मिलने के साथ-साथ इस बार श्रद्धालुओं व पर्यटकों को एक और अनूठा व रोमांचक अनुभव प्राप्त होगा। वह कहीं भी बैठकर अपने मोबाइल पर महाकुंभ मेले के किसी भी स्थान का 360 डिग्री व्यू में नजारा देख सकेंगे।
4 संभल घटना के बाद से लगातार आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। वहीं इसी बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि संभल की जामा मस्जिद का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि दरगाह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी का मामला सामने आ गया है। कोर्ट में अर्जी दाखिल करने वाले ने दरगाह शरीफ के अंदर शिव मंदिर होने का दावा किया है, जो सरासर गलत और झूठ है।
5 गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में निवेश का तांता लगा है। पिछले पांच सालों में 333 औद्योगिक भूखंड आवंटित किए गए हैं। 30 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ 85 नए भूखंडों का आवंटन करेंगे। मुख्यमंत्री करीब 200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इससे 1068 करोड़ रुपये का निवेश आने और करीब 4658 लोगों के लिए रोजगार सृजन की संभावना है।
6 काशी में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को होने वाले शिव-सती समागम में बांग्लादेश पाकिस्तान नेपाल और श्रीलंका के शक्तिपीठों से संत-महंत शामिल होंगे। इस आयोजन में 51 शक्तिपीठों के पीठाधीश्वर 12 ज्योतिर्लिंगों के अर्चक और अन्य प्रमुख देवी मंदिरों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। समागम में मां सती की एकीकृत प्रतिमा और द्वादश ज्योतिर्लिंगों के समवेत स्वरूप शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा।
7 यूपी में योगी सरकार के बड़े बड़े दावों के बावजूद भूमाफियाओं का बोलबाला लगातार बरकरार है। इसी बीच बरेली के पीलीभीत बाइपास गोलीकांड मामले में इज्जतनगर थाना पुलिस ने भूमाफिया राजीव राना समेत 33 लोगों के खिलाफ गैगस्टर एक्ट के तहत की नई रिपोर्ट दर्ज की है। नामजद आरोपियों में राजीव राना के परिवार के लोग और केपी यादव समेत कई गुर्गे भी शामिल हैं। भविष्य में प्रशासन की मदद से आरोपियों की संपत्ति का चिन्हिकरण भी हो सकता है।
8 संभल हिंसा को लेकर सियासी गलियारों में जमकर शोर मच रहा है। वहीं इसी बीच संभल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि संभल का माहौल पहले शांतिपूर्ण था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के कारण हिंसा भड़क गई। सांसद ने आरोप लगाया कि कोर्ट के आदेश के तुरंत बाद पुलिस ने सर्वे करवाने में जल्दबाजी की जिससे लोग भड़क उठे।
9 संभल हिंसा के बीच राजस्थान अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर भी सियासत गरमा गई है. निचली अदालत ने दरगाह को मंदिर बताने वाली याचिका को स्वीकर कर लिया है. जिसे लेकर आजाद समाज पार्टी और यूपी की नगीना सीट से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा देश को नफरत की आग में झोंकने का षड्यंत्र तैयार हो गया है.
10 जौनपुर वासियों के लिए टाटानगर और अमृतसर की राह जल्द आसानी होने वाली है। आपको बता दें कि जल्द ही जौनपुर के लोगों को टाटानगर और अमृतसर जाने के लिए एक और ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक कोचिंग विवेक कुमार सिन्हा ने 18103/18104 टाटानगर-अमृतसर जलियाबाग एक्सप्रेस को ठहराव देने के निर्णय का आदेश जारी किया है। अभी यह ट्रेन वाराणसी के बाद शाहगंज अयोध्या के रास्ते लखनऊ पहुंचती है।