02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है। वहीं इसी बीच जौनपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी के तौर पर तैनात रहे पीसीएस अधिकारी गणेश प्रसाद को वित्तीय अनिवार्यता और जमीन घोटाले के संबंध में जांच में दोषी पाए जाने पर सरकार ने बर्खास्त कर दिया है. इस संबंध में कार्मिक और नियुक्ति विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. इसके अलावा दो अन्य पीसीएस अफसरों पर निलंबन की गाज गिरी है.

2 भिक्षावृत्ति कर जीवनयापन करने वालों के परिवार का पूरा ब्योरा तैयार हो गया है। इनके जन्म, आय, मृत्यु प्रमाण पत्र बन गए हैं। आधार, परिवार रजिस्टर नकल के साथ ही बैंक खाते खोल दिए हैं। इनको भिक्षावृत्ति से अलग करते हुए सरकारी योजनाओं से जोड़कर उसका लाभ दिया जाएगा।

3 सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में 18 वर्ष पूर्व फैक्ट्री तोड़े जाने और जमीन पर जबरन कब्जा करने तथा ₹5 लाख चंदे की मांग करने के बंद हो चुके मुकदमे में पुनः जांच के लिए एसपी रामपुर ने विशेष जांच दल का गठन किया है. एसपी रामपुर के द्वारा विशेष जांच टीम का गठन रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा पुन जांच के आदेश के तहत किया गया है.

4 उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और सड़क हादसों पर रोक लगाने ले लिए सरकार बड़े कदम उठा रही है। इसी क्रम में अब प्रदेश के 15 और जिलों में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू करने की तैयारी कर ली गई है. जिसके बाद गाजियाबाद, कानपुर समेत 15 और जिलों में कैमरों से चालान किया जाएगा और ट्रैफिक नियमों से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती बरती जाएगी.

5 प्रदेश में इन दिनों ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में गोरखपुर शहर में जालसाजों ने पुलिस कर्मी की पत्नी को भी नहीं छोड़ा। उन्‍हें झांसा देकर 40 हजार रुपये हड़प लिए। बताया जा रहा है क‍ि ठग ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर पुल‍िस की पत्‍नी को झांसे में लिया और मोबाइल पर भेजे गए अंजान लिंक पर क्लिक करवाकर खाते से पैसे निकाल लिए। इस पर पीड़‍िता ने मुकदमा दर्ज कराया है।

6 एनएसयूआई ने लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में नारेबाजी करते हुए धरना दिया। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की चूक से छात्रों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीते दिनों घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें छात्रों की छात्रवृति न आने पर अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि अगर छात्रवृत्ति नहीं आएगी तो छात्र उसके लिए खुद जिम्मेदार होगा।

7 उत्तर प्रदेश में एमएसएमई सेक्टर देश में सबसे तेज विकास करने वाले क्षेत्रों में से एक होगा। नाबार्ड ने वर्ष 2025-26 में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में एमएसएमई सेक्टर में 52 फीसदी विकास दर का अनुमान लगाया है। पिछले वर्ष छोटे उद्यमियों ने 2.91 लाख करोड़ रुपये का लोन लिया था, जो आगामी वित्त वर्ष में बढ़कर 4.45 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

8 त्रिजटा फाल्गुन कृष्णपक्ष की द्वितीया तिथि शुक्रवार यानी क‍ि आज मनाई जा रही है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवास करने वाले संत व कल्पवासी त्रिजटा स्नान करके विदा होंगे। संत मठ-मंदिर चले जाएंगे तो वहीं कल्पवासी अपनी गृहस्थी में लौट जाएंगे। स्नान के बाद वापसी का क्रम चल रहा है। जो संत और कल्पवासी बचेंगे वह महाशिवरात्रि पर्व पर स्नान करने के बाद ही जाएंगे।

9 यूपी विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार को यूपी बजट सत्र का तय कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस बार बजट सत्र 11 दिन चलेगा, 20 फरवरी को वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे. ऐसे में इस बार यूपी विधानसभा का बजट सत्र काफी हंगामेदार रहने के आसार है. समाजवादी पार्टी ने जहां महाकुंभ भगदड़ और मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की पूरी तैयारी की है तो वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष ने भी जवाब देने की अभी से तैयारी कर ली है.

10 केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में गुरुवार से एलएलसीटेन 10 का महासंग्राम शुरू हो गया. 12 टीमों के 204 खिलाड़ियों के बीच यह लीजेंड्स लीग आयोजित की जा रही है. एलएलसीटेन 10 के पहले सीजन में 24 मुकाबले होंगे. इन्हें 13 से 22 फरवरी के बीच खेला जाएगा. उद्घाटन के मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहे. जबकि खास मेहमान के तौर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त तेज गेंदबाज ब्रेट ली की भी मौजूदगी रही.

 

 

Related Articles

Back to top button